Sri Lanka Tour Of India: श्रीलंका की टीम पहले फरवरी-मार्च में भारत आएगी. (AP)
गॉल. रमेश मेंडिस (Ramesh Mendis) के नेतृत्व में स्पिनर्स के शानदार प्रदर्शन के दम पर श्रीलंका ने दूसरा टेस्ट 164 रन से जीता. दूसरे टेस्ट (Sri Lanka vs West Indies) के पांचवें और अंतिम दिन शुक्रवार को 297 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम 132 रन पर सिमट गई. मैच में श्रीलंका के स्पिनर्स ने वेस्टइंडीज के सभी 20 विकेट झटके. ऑफ स्पिनर मेंडिस ने 11 विकेट लिए. इस तरह से श्रीलंका ने 2 मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है. सीरीज में स्पिन गेंदबाजों ने 67 विकेट झटके. यह वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है.
मैच के 5वें और अंतिम दिन श्रीलंका ने दूसरी पारी में 8 विकेट पर 328 रन से आगे खेलना शुरू किया. टीम ने 9 विकेट पर 345 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. धनंजय डिसिल्वा (dhananjaya de silva) 155 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 262 गेंद का सामना किया. 11 चौके और 2 छक्के जड़े. टीम ने पहली पारी में 204 जबकि वेस्टइंडीज ने 253 रन बनाए थे. टीम पहली पारी के आधार पर पिछड़ी थी. इस तरह से वेस्टइंडीज को 297 रन का लक्ष्य मिला.
40 रन पर गंवाए अंतिम 8 विकेट
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही. कप्तान क्रेग ब्रेथवेट (Kraigg Brathwaite) 6 रन बनाकर रमेश मेंडिस (Ramesh Mendis) की गेंद पर आउट हुए. इसके बाद जर्मेन ब्लैकुड ने 36 और एन बॉनर ने 44 रन बनाकर टीम काे संभाला. एक समय टीम का स्कोर 2 विकेट पर 92 रन था. अंत में टीम 56.1 ओवर में 132 रन बनाकर सिमट गई. टीम ने अंतिम 8 विकेट 40 रन पर गंवा दिए. 6 खिलाड़ी दहाई के आंकड़े को नहीं छू सके. रमेश मेंडिस ने 66 रन देकर 5 जबकि बाएं हाथ के स्पिनर लसिथ एंबुलदेनिया (Lasith Embuldeniya) 35 रन देकर 5 विकेट लिए.
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड का बदनाम ‘कप्तान’, सचिन पर लगाया बॉल टेम्परिंग का आरोप, सहवाग-गांगुली सहित 6 भारतीयों को किया बैन
पहली बार 65 से अधिक विकेट मिले
2 मैचों की सीरीज में स्पिन गेंदबाजों ने 67 विकेट झटके. यह 2 मैचों की सीरीज में स्पिन गेंदबाजों का सबसे अच्छा प्रदर्शन है. इससे पहले 2016-17 में इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई 2 मैचों की सीरीज में स्पिन गेंदबाजों को 62 विकेट मिले थे. श्रीलंका (Sri lanka) के स्पिन गेंदबाजों ने तीसरी बार एक टेस्ट में सभी 20 विकेट झटके. इससे पहले 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ और 2018 में ही इंग्लैंड के खिलाफ स्पिनर्स ने ऐसा किया था. तीनों बार श्रीलंका के स्पिनर्स ने घर में यह रिकॉर्ड बनाया. श्रीलंका की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में 100 फीसदी अंक के साथ टॉप पर है.
.
Tags: Cricket news, ICC, Ramesh Mendis, Sri lanka, Sri Lanka vs West Indies, West indies, WTC
सड़क किनारे क्यों लगते हैं अलग-अलग रंग के पत्थर, सिर्फ दूरी बताते हैं बहुत जरूरी बात, ये राज जान गए तो नहीं भटकेंगे रास्ता
बर्तन में आती है अंडे की स्मेल, 5 टिप्स करें ट्राई, मिनटों में दूर हो जाएगी बदबू
New Parliament Building Photos: भव्य संविधान हॉल, शानदार इंटीरियर... लोकतंत्र के मंदिर के बारे में 5 खास बातें