महिला टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा है. (AP)
नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप (Women’s T20 World Cup) की शुरुआत भारतीय महिलाओं ने शानदार तरीके से की थी. पहले टीम इंडिया ने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान करारी शिकस्त दी थी. उसके बाद वेस्टइंडीज को भी धूल चटा दी. लेकिन इंग्लैंड की टीम भारत के सामने दीवार बनकर आ चुकी है. अब सेमीफाइनल के लिए भारत का रास्ता मुश्किल हो चुका है. वहीं, इंग्लैंड ने लगातार दो जीत के साथ सेमीफाइनल का सफर लगभग तय कर लिया है.
मुकाबले की बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. टीम इंडिया की तरफ से रेणुका सिंह ठाकुर ने बेहतरीन गेंदबाजी की और पांच बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. वहीं, नेट सीवर और ऐमी ब्रंट की तूफानी पारियों की बदौलत इंग्लैंड ने 151 रन का स्कोर खड़ा किया. सीवर ने 50 रन की पारी खेली जबकि ऐमी ने 3 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत 40 रन बनाए. टीम इंडिया को स्मृति मंधाना से अच्छी शुरुआत मिली. लेकिन अंत में इस मैच को 11 रन से इंग्लैंड ने अपने नाम कर लिया.
स्मृति और ऋचा घोष ने लगाई जान
ईशान किशन पर लग चुका है चोरी का आरोप! जानिए आखिर कैसे बच निकले डबल सेंचुरियन
भारत की तरफ से स्मृति मंधाना और ऋचा घोष ने टीम को जीत दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. पहले स्मृति मंधाना ने 52 रनों की शानदार पारी खेली. जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल था. वहीं, ऋचा ने 34 गेंद में 2 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 47 रन बनाए. इंग्लैंड और भारत का सामना टी20 वर्ल्ड कप में 6 बार हुआ है और सभी मैचों में इंग्लैंड की ही जीत हुई है. इस मैच में हरमनप्रीत एंड कंपनी इस रिकॉर्ड को तोड़ने में कामयाब नहीं हो सकी है.
.
Tags: India Vs England, Smriti mandhana, Team india, Women's T20 World Cup
9 से 11 जून के बीच... OTT पर धमाल मचाने आ रही हैं 4 जबरदस्त फिल्में, सबकी निगाहें शाहिद कपूर पर
'द केरल स्टोरी' पर पूछा सवाल, तो महेश भट्ट ने अनोखे अंदाज में जताया विरोध, बोले, 'सम्मान करता हूं, अब...'
आपके बाल भी हो रहे हैं समय से पहले सफेद, 6 नेचुरल तरीकों का करें इस्तेमाल, कुछ ही दिनों में मिलेगी राहत