SOPHIE DEVINE Century: सोफी डिवाइन ने लगाया सिक्स,बच्ची के सिर पर लगी गेंद (साभार-इंस्टाग्राम)
नई दिल्ली. न्यूजीलैंड की तूफानी बल्लेबाज सोफी डिवाइन (Sophie Devine) ने गुरुवार को सुपर स्मैश टी20 टूर्नामेंट (Super Smash T20) में जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए महज 36 गेंदों में शतक ठोक दिया. वेलिंगटन की ओर से खेल रही सोफी ने ओटागे के खिलाफ 38 गेंदों में 108 रन बनाए जिसमें इस चैंपियन बल्लेबाज ने 9 छक्के और 9 चौके लगाए. डिवाइन की इस पारी के दम पर वेलिंगटन ने ओटागे की ओर से मिले 129 रनों के लक्ष्य को सिर्फ 8.4 ओवर में हासिल कर लिया. वैसे जब इस मैच में सोफी डिवाइन छक्कों की बरसात कर रही थी तो दुर्घटना भी घटी. सोफी डिवाइन के एक छक्के ने स्टेडियम में बैठी बच्ची को चोटिल कर दिया. सोफी के बल्ले से छक्के के लिए निकली गेंद सीधे बच्ची के सिर पर जा लगी.
डुनेडिन में खेले जा रहे इस मैच में जैसे ही गेंद बच्ची के सिर पर लगी, उसके बाद सोफी डिवाइन को उसकी काफी चिंता हुई. शायद इसीलिए मैच खत्म होते ही वो तुरंत सबकुछ छोड़कर उस बच्ची का हालचाल पूछने गईं. सोफी डिवाइन ने उस बच्ची के पास जाकर उसके साथ हाथ मिलाया और तस्वीर भी खिंचाई. सोफी डिवाइन ने उस बच्ची को अपनी कैप भी गिफ्ट में दी. डिवाइन ने इस तरह उस बच्ची और अपने फैंस का दिल जीत लिया.
A hat and a snap.
All class from @sophdevine77 post-match. She went and sat with the fan who was hit during her innings.
Reports say the kid is doing well #SuperSmashNZ #CricketNation pic.twitter.com/26SMPM5tU8
— WHITE FERNS (@WHITE_FERNS) January 14, 2021
.
Tags: Sophie Devine
तरबूज खाने के तुरंत बाद 5 चीजों का सेवन खतरनाक, पहुंचा सकता है अस्पताल, पेट में एसिड-गैस भी कर सकती है परेशान
57 साल के हुए 'स्विंग के सुल्तान', नेट्स से लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट तक मचाया तहलका, एक नजर उनके रिकॉर्ड्स पर
पहले निभाया राखी का बंधन, फिर जमकर किया रोमांस, अमिताभ बच्चन-हेमा मालिनी भी भाई-बहन बनने के बाद बने लवर्स