सौरव गांगुली की बेटी सना पढ़ाई में बहुत अव्वल हैं.
Sourav Ganguly Daughter: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की बेटी सना गांगुली कामयाब हो गई हैं. वह एक एमएनसी कंपनी में लाखों के पैकेज पर काम कर रही हैं. इंग्लैंड में यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (यूसीएल) से ग्रेजुएशन कर रही सना का कोर्स इस साल पूरा होगा. लेकिन, उन्होंने इससे पहले ही काम करना शुरू कर दिया है. यूसीएल दुनिया का एक बेहतरीन संस्थान है. क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में इसे सातवां स्थान प्राप्त है. करीब 200 साल पुराने इस विश्वविद्यालय में सना वर्ष 2020 से पढ़ रही हैं. इस साल उनका ग्रेजुएशन कंप्लीट होने जा रहा है.
कोलकाता के प्रतिष्ठित लोरेटो हाउस स्कूल (Loreto house school) से 2020 में 12वीं करने के बाद सना ग्रेजुएशन करने लंदन चली गईं. सना पढ़ाई में काफी अच्छी हैं. 12वीं में आईसीएसई बोर्ड (ICSE Board) से उन्होंने 98 फीसदी अंक हासिल किए थे. इसके बाद उनका सेलेक्शन यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के लिए हो गया.
सना ने लिंक्डइन प्रोफाइल में अपना बायोडाटा डाला है. इसके मुताबिक वह इकनॉमिक्स में ग्रेजुएशन कर रही हैं. यह तीन साल का कोर्स है. इस दौरान वह प्रेक्टिकल अनुभव के लिए कई जगहों पर काम भी कर रही हैं. सना ने अपने प्रोफाइल में बताया है कि वह स्कूल में पढ़ाई करने के दौरान ही ऑक्सफोर्ड समर स्कूल के लिए सेलक्ट हुईं थी. उस दौरान वह कुछ महीने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी कैंपस में रही भी थीं. उन्होंने उस दौरान 2008 के वित्तीय संकट और वित्तीय बाजार के बारे में अध्ययन किया था. इसके बाद इस कोर्स के अंत में उन्होंने 2008 के वित्तीय संकट को लेकर एक एनालसिस पेपर भी लिखा था.
यूसीएल में इंटर्नशिप
विदेशी प्रतिष्ठित संस्थाओं में छात्रों को पढ़ाई के दौरान कई तरह प्रेक्टिकल करने के मौके दिए जाते हैं. इसी तरह सना भी पढ़ाई के साथ यूसीएल में ही इंटर्नशिप कर रही थीं. उन्होंने मई 2020 से मार्च 2022 तक यहां इंटर्नशिप किया. फिर उन्होंने भारत की आईसीआईसी प्रूडेंशियल लाइफ इंश्यूरेंस कंपनी लिमिटेड में एक साल और 11 महीने तक इंटर्नशिप किया. यहां पर उन्होंने भारतीय म्यूचुअल फंड को लेकर एक पेपर तैयार किया था.
सबसे महंगा कॉलेज! यहीं से पढ़ी हैं सौरव गांगुली की बेटी, बीए करने में लगते हैं इतने करोड़!
यहां किया फुल टाइम काम
सना ने अपनी पढ़ाई के दौरान ही एनैक्टस यूसीएल (Enactus UCL) में फुल टाइम काम किया. एनैक्टस यूसीएल यंग एंत्रोप्रेनर्स और बड़ी कारपोरेट्स को खुद का अपना सोशल इंटरप्राइजेज बनाने में हेल्प करती है. इस दौरान उनको दुनिया की तमाम बड़ी कंपनियों के साथ काम करने का मौका मिला. इसमें एचएसबीसी, केपीएमजी, गोल्डमैन सैक्स, बार्कलेज और अन्य कंपनियां शामिल हैं.
30 लाख का पैकेज!
सना गांगुली की लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक वह जून 2022 से पीडब्ल्यूसी (PwC) में बतौर इंटर्न काम कर रही हैं. PwC दुनिया की एक सबसे बड़ी फाइनेंशियल एडवाइस देने वाली कंपनी है. इस कंपनी का कारोबार दुनिया के 152 देशों में फैला हुआ है. इस कंपनी में 3.28 लाख से अधिक लोग काम करते हैं. पीडब्ल्यूसी का पूरा नाम प्राइस वाटरहाउस कूपर्स (Price Waterhouse Coopers) है. रोचक बात यह है कि ये कंपनियां अपने यहां इंटर्नशिप करने वाले छात्रों को भी अच्छा-खासा भुगतान करती हैं. यूके डॉट इंडीड डॉट कॉम (uk.indeed.com) वेबसाइट के मुताबिक पीडब्ल्यूसी में इंटर्नशिप के दौरान सालाना औसतन 29,410 पाउंड की सैलरी दी जाती है. भारतीय रुपये में यह रकम करीब 30 लाख रुपये बनता है.
.
Tags: Saurav ganguly
मंदिर के बाहर कृति सेनन को KISS करते ही... विवादों में घिरे ‘आदिपुरुष’ के डायरेक्टर, जमकर ट्रोल हो रहे ओम राउत
इंडोनेशिया ने बदला कानून, 'देवताओं की भूमि' बाली में पर्यटकों को मानने होंगे नए सख्त नियम
Travis Head Century WTC Final: ट्रेविस हेड ने 3 घंटे में भारत से छीना मैच, बहुत दर्द देने वाला है यह शतक