नई दिल्ली. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने उन खबरों को खारिज कर दिया है, जिसमें दावा किया गया था कि वह दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे से पहले पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को उनके एक बयान की वजह से कारण बताओ नोटिस भेजना चाहते थे. गांगुली ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि उन्हें लेकर जो खबरें चल रही हैं, वो सच नहीं हैं.
बता दें कि एक दिन पहले आई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि सौरव गांगुली दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली के वनडे कप्तानी से हटाने को लेकर दिए गए बयान से खफा थे. दरअसल, इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व भारतीय कप्तान कोहली ने बीसीसीआई अध्यक्ष और अधिकारियों को अपने एक बयान के जरिए एक तरह से झूठा साबित कर दिया था.
दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से पहले बीसीसीआई ने एक प्रेस रिलीज जारी कर अचानक विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह रोहित शर्मा को टी20 के बाद वनडे का भी कप्तान बनाने की जानकारी दी. तब इसपर गांगुली ने कहा था,”बीसीसीआई और सेलेक्टर्स ने मिलकर यह फैसला लिया. बीसीसीआई ने विराट से यह गुजारिश की थी कि वो टी20 की कप्तानी नहीं छोडे़ं. लेकिन वो इसके लिए राजी नहीं हुए. मैंने अध्यक्ष होने के नाते खुद उनसे बात की थी. लेकिन टी20 की कप्तानी छोड़ने का फैसला कर चुके थे. ऐसे में सेलेक्टर्स व्हाइट बॉल क्रिकेट में एक ही कप्तान चाहते थे. इसलिए रोहित को यह जिम्मेदारी सौंपी गई.”
कोहली ने गांगुली से उलट बयान दिया था
सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के इस बयान को विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक तरह से यह कहते हुए झूठा साबित कर दिया कि उनसे किसी बोर्ड अधिकारी ने टी20 टीम की कप्तानी नहीं छोड़ने को लेकर कभी बात की. इतना ही नहीं, उन्होंने वनडे कप्तानी से हटाने पर भी चौंकाने वाली बात कही थी. कोहली ने कहा था, “दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज चुनने के लिए सेलेक्शन कमेटी की मीटिंग हुई थी. इस बैठक से डेढ़ घंटे पहले ही मुझे वनडे कप्तानी से हटाने की बात सेलेक्टर्स की तरफ से कही गई. इससे पहले, मुझसे किसी ने इस विषय पर बात नहीं की थी. मुझसे कहा था कि पांचों सेलेक्टर्स ने यह फैसला लिया है कि अब मैं वनडे का कप्तान नहीं रहूंगा.”
IND vs SA: ना गेंदबाजी में रफ्तार, ना बैटर कर सके कमाल, कप्तानी भी डिफेंसिव; भारत की हार के 5 कारण
कोहली ने बीते हफ्ते टेस्ट कप्तानी भी छोड़ी
विराट के इसी बयान के बाद से ही गांगुली और उनके बीच रिश्तों में खटास की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. बीते हफ्ते, विराट ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद अचानक टेस्ट की कप्तानी भी छोड़ दी. उन्होंने तब सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर कर अपने इस फैसले की जानकारी दी थी. तब भी गांगुली ने यह कहा था कि विराट कोहली का टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ने का फैसला निजी है. बोर्ड ने उनसे इस विषय पर बात नहीं की थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BCCI, Cricket news, Rohit sharma, Sourav Ganguly, Team india, Virat Kohli
तारक मेहता से पहले ये 8 सितारे शो को कर चुके हैं टाटा-बाय-बाय, याद है या भूल गए! देखिए LIST
Cannes 2022: सिर्फ दीपिका नहीं उर्वशी रौतेला, पूजा हेगड़े और तमन्ना भाटिया का भी दिखा खूबसूरत अंदाज, देखें तस्वीरें
राजस्थानी लोक गायक मामे खान ने रचा इतिहास, कान्स रेड कार्पेट खोलने वाले पहले लोक कलाकार बने-PHOTOS