बीसीसीआई के नए अध्यक्ष रोजर बिन्नी -फोटो AP
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के नए अध्यक्ष के नाम की घोषणा कर दी गई है. 18 अक्टूबर को बोर्ड ने 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे पूर्व गेंदबाज रोजर बिन्नी को नया प्रमुख घोषित किया. हालांकि उनके नाम पर सहमति पहले ही बन चुकी थी लेकिन आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा मंगलवार को की गई. 18 अक्टूबर 2022 को पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली का कार्यकाल खत्म हुआ. अब उनकी जगह पर बिन्नी यह पद संभालेंगे.
पिछले कुछ दिनों से रोजर बिन्नी का नाम चर्चा में बना हुआ था. उनको गांगुली की जगह पर बीसीसीआई प्रमुख बनाए जाने की चर्चा थी. मंगलवार को मुंबई में बीसीसीआई की हुई सालाना बैठक में इस बात पर आम सहमति बनी. इसकी आधिकारिक तौर पर घोषणा होने के बाद गांगुली ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी. तीन साल तक बोर्ड अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभाने के बाद अब वह दोबारा से बंगाल क्रिकेट की तरफ रुख करने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक वह अब बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे.
मंगलवार को एएनआई से बात करते हुए पूर्व अध्यक्ष गांगुली ने कहा, मैं रोजर बिन्नी को शुभकामनाएं देना चाहूंगा. अब इसे नया ग्रुप आगे लेकर जाएगा. बीसीसीआई बिल्कुल ही सही हाथों में है. भारतीय क्रिकेट बेहद मजबूत है और मैं उनको ढेर सारी शुभकामनाएं देना चाहूंगा.
67 साल को रोजर बिन्नी ने भारत की तरफ से 27 टेस्ट और कुल 72 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले. इसमें उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 47 जबकि वनडे में 77 विकेट चटकाए. 1983 में वनडे विश्व कप जीत कर इतिहास रचने वाली टीम के वह नायक रहे थे. टूर्नामेंट में रोजर ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए थे. कुल 8 मैच खेलने के बाद उन्होंने 18 विकेट चटकाए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BCCI, Jay Shah, Roger Binny, Sourav Ganguly
अमेरिका की बिजनेस वुमन व्लादिमिर पुतिन को भेजेंगी न्यूड पिक, अगर करेंगे ये काम... जानिए कौन है ये मॉडल
PHOTOS: आश्चर्य! जहां माता सीता ने दी अग्निपरीक्षा वहां बना गर्म जल कुंड, चारो ओर राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न का शीतल जल कुंड
5 खूबसूरत क्रिकेटर, जिन पर फिदा हो जाती थीं हीरोइनें भी, 4 ने उन्हीं के साथ बसा लिया घर