बैठक में बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली शामिल हुए.
नई दिल्ली. बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की फिर से तबियत बिगड़ गई है और उन्हें बुधवार को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. बीते दिनों भी हल्का दिल का दौरा पड़ने के कारण भी वह कुछ दिन अस्पताल में भर्ती थे. 2 जनवरी को सीने में दर्द के बाद उन्हें कोलकाता के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां वह करीब 5 दिन रहे और 7 जनवरी को उन्हें छुट्टी दी गई थी और खबरें आई थी कि छुट्टी मिलने के बाद वह घर पर ही डॉक्टर्स की निगरानी में रहेंगे.
पिछली बार जिम में वर्कआउट करते हुए हार्ट अटैक आया था और एंजियोप्लास्टी से गुजरना पड़ा. बीसीसीआई अध्यक्ष को एक स्टेंट लगाया गया था. पिछली बार जिस अस्पताल में गांगुली भर्ती थे, वहां के डॉक्टरों ने बताया था कि गांगुली की तीन धमनियों में ब्लॉकेज पाया गया. इनमें से एक धमनी 90 फीसदी तक ब्लॉक थी.
#Breaking
सौरव गांगुली की तबियत एक बार फिर बिगड़ी, अपोलो अस्पताल में भर्ती#SauravGanguly pic.twitter.com/rwor6ARoUK
— @HindiNews18 (@HindiNews18) January 27, 2021
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Sourav Ganguly, Sourav Ganguly Health Update