अब दुनियाभर में खेलेंगी IPL टीमें, सौरव गांगुली ने दिए बड़े बदलाव के संकेत!
News18Hindi Updated: December 2, 2019, 4:57 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग के अगले साल के सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर को होगी. (फाइल फोटो)
इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के इस साल खेले गए सीजन में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Superkings) को हराकर रिकॉर्ड चौथा खिताब जीता था.
- News18Hindi
- Last Updated: December 2, 2019, 4:57 PM IST
मुंबई. इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के अगले साल होने वाले टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर को कोलकाता में आयोजित की जाएगी. आईपीएल 2020 (IPL 2020) के लिए फ्रेंचाइजी टीमों ने ट्रांसफर विंडो के जरिये खिलाड़ियों की अदला-बदली कर ली है और अब नीलामी के जरिये टीमें अपने दल को मजबूत करेंगी. हालांकि इसी बीच बीसीसीआई (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) को लेकर बड़े बदलाव के संकेत देकर चौंका दिया है. अगर ऐसा हुआ तो फिर आईपीएल टीमें दुनियाभर में खेलती नजर आएंगी.
रॉयल्टी पर फंसा है पेंच
दरअसल, बीसीसीआई (BCCI) की मुंबई में हुई 88वीं एजीएम में कई अहम मुद्दों पर बात हुई. इसमें ये बात भी सामने आईं कि आईपीएल (IPL) टीमें भारत के बाहर इस खेल को बढ़ावा देने के लिए दोस्ताना मैच खेलना चाहती हैं. अब सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने इसे लेकर सकारात्मक संकेत दिए हैं. पिछले महीने इस तरह की खबरें सामने आईं थीं कि आईपीएल टीमें मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians), कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knightriders) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) अन्य देशों में मैच खेलना चाहती हैं. बीसीसीआई की एजीएम में गांगुली ने इसे लेकर ग्रीन सिग्नल दिया है, लेकिन फिलहाल इस बात पर विचार-विमर्श जारी है कि रॉयल्टी के तौर पर बोर्ड काे कितनी कीमत देनी होगी.
क्या है मकसद
इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) की टीमों का भारत के बाहर अन्य देशों में मैच खेलने का मकसद भारत के बाहर इस लीग को बढ़ावा देना और अपने प्रशंसकों से सीधे जुड़ने का है. इंडियन प्रीमियर लीग की गवर्निंग काउंसिल (IPL Governing Council) की बैठक का भी ये अहम मुद्दा है.
आईपीएल हॉल ऑफ फेमबीसीसीआई अध्यक्ष (BCCI President) सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में एक और कदम की शुरुआत करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा, 'जिन खिलाड़ियों ने इंडियन प्रीमियर लीग में असाधारण प्रदर्शन किया है, उन्हें आईपीएल हॉल ऑफ फेम (IPL Hall Of Fame) में शामिल किए जाने की भी तैयारी की जा रही है.' इंडियन प्रीमियर लीग में सर्वाधिक चार खिताब जीतने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) टीम के नाम है. उनके बाद महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Superkings) ने तीन बार आईपीएल की चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम की है.

2024 तक अध्यक्ष बने रह सकते हैं गांगुली
बीसीसीआई की एजीएम में कई और अहम मसलों पर बात हुई. इनमें कूलिंग ऑफ पीरियड भी अहम है. मौजूदा संविधान के अनुसार अगर किसी पदाधिकारी ने बीसीसीआई (BCCI) या राज्य संघ में मिलाकर तीन साल के दो कार्यकाल पूरे कर लिए हैं जो उसे तीन साल के लिए कूलिंग ऑफ पीरियड पर जाना होगा. गांगुली बंगाल क्रिकेट बोर्ड के 5 साल 3 महीने तक अध्यक्ष रह चुके हैं. अक्टूबर में उन्हें बीसीसीआई का नया अध्यक्ष चुना गया. गांगुली ने 23 अक्टूबर को बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष का पद संभाला था और उन्हें अगले साल पद छोड़ना होगा, लेकिन छूट दिए जाने के बाद वह 2024 तक पद पर बने रह सकते हैं. दरअसल मौजूदा पदाधिकारी चाहते थे कि 'कूलिंग ऑफ' पीरियड बोर्ड और राज्य संघ में दो कार्यकाल अलग-अलग पूरे करने हो.
मनीष पांडे ने इस एक्ट्रेस से की शादी लेकिन नहीं मना पाएंगे हनीमून!
गुजरात : 700 करोड़ लागत, 1.10 लाख दर्शक...दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में इन टीमों के बीच होगी पहली जंग
रॉयल्टी पर फंसा है पेंच
दरअसल, बीसीसीआई (BCCI) की मुंबई में हुई 88वीं एजीएम में कई अहम मुद्दों पर बात हुई. इसमें ये बात भी सामने आईं कि आईपीएल (IPL) टीमें भारत के बाहर इस खेल को बढ़ावा देने के लिए दोस्ताना मैच खेलना चाहती हैं. अब सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने इसे लेकर सकारात्मक संकेत दिए हैं. पिछले महीने इस तरह की खबरें सामने आईं थीं कि आईपीएल टीमें मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians), कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knightriders) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) अन्य देशों में मैच खेलना चाहती हैं. बीसीसीआई की एजीएम में गांगुली ने इसे लेकर ग्रीन सिग्नल दिया है, लेकिन फिलहाल इस बात पर विचार-विमर्श जारी है कि रॉयल्टी के तौर पर बोर्ड काे कितनी कीमत देनी होगी.

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम 3 बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है. (फाइल फोटो)
इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) की टीमों का भारत के बाहर अन्य देशों में मैच खेलने का मकसद भारत के बाहर इस लीग को बढ़ावा देना और अपने प्रशंसकों से सीधे जुड़ने का है. इंडियन प्रीमियर लीग की गवर्निंग काउंसिल (IPL Governing Council) की बैठक का भी ये अहम मुद्दा है.
आईपीएल हॉल ऑफ फेमबीसीसीआई अध्यक्ष (BCCI President) सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में एक और कदम की शुरुआत करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा, 'जिन खिलाड़ियों ने इंडियन प्रीमियर लीग में असाधारण प्रदर्शन किया है, उन्हें आईपीएल हॉल ऑफ फेम (IPL Hall Of Fame) में शामिल किए जाने की भी तैयारी की जा रही है.' इंडियन प्रीमियर लीग में सर्वाधिक चार खिताब जीतने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) टीम के नाम है. उनके बाद महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Superkings) ने तीन बार आईपीएल की चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम की है.

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 की शुरुआत मार्च के अंत या अप्रैल के शुरू में होगी. (फाइल फोटो)
2024 तक अध्यक्ष बने रह सकते हैं गांगुली
बीसीसीआई की एजीएम में कई और अहम मसलों पर बात हुई. इनमें कूलिंग ऑफ पीरियड भी अहम है. मौजूदा संविधान के अनुसार अगर किसी पदाधिकारी ने बीसीसीआई (BCCI) या राज्य संघ में मिलाकर तीन साल के दो कार्यकाल पूरे कर लिए हैं जो उसे तीन साल के लिए कूलिंग ऑफ पीरियड पर जाना होगा. गांगुली बंगाल क्रिकेट बोर्ड के 5 साल 3 महीने तक अध्यक्ष रह चुके हैं. अक्टूबर में उन्हें बीसीसीआई का नया अध्यक्ष चुना गया. गांगुली ने 23 अक्टूबर को बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष का पद संभाला था और उन्हें अगले साल पद छोड़ना होगा, लेकिन छूट दिए जाने के बाद वह 2024 तक पद पर बने रह सकते हैं. दरअसल मौजूदा पदाधिकारी चाहते थे कि 'कूलिंग ऑफ' पीरियड बोर्ड और राज्य संघ में दो कार्यकाल अलग-अलग पूरे करने हो.
मनीष पांडे ने इस एक्ट्रेस से की शादी लेकिन नहीं मना पाएंगे हनीमून!
गुजरात : 700 करोड़ लागत, 1.10 लाख दर्शक...दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में इन टीमों के बीच होगी पहली जंग
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए क्रिकेट से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: December 2, 2019, 4:57 PM IST