होम /न्यूज /खेल /T20 World Cup: टीम इंडिया को जीत की बधाई देकर भी ट्रोल हुए सौरव गांगुली, जानिए क्यों हुआ ऐसा?

T20 World Cup: टीम इंडिया को जीत की बधाई देकर भी ट्रोल हुए सौरव गांगुली, जानिए क्यों हुआ ऐसा?

T20 World Cup: सौरव गांगुली ने पाकिस्तान पर मिली जीत के बाद टीम इंडिया को ट्वीट करके बधाई दी थी. लेकिन, ट्रोल हो गए.  (AFP)

T20 World Cup: सौरव गांगुली ने पाकिस्तान पर मिली जीत के बाद टीम इंडिया को ट्वीट करके बधाई दी थी. लेकिन, ट्रोल हो गए. (AFP)

T20 World cup 2022: भारत ने बीते रविवार को टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया था. इस मैच के बाद बीसीसीआई ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

सौरव गांगुली टीम इंडिया को बधाई देकर भी हुए ट्रोल
भारत की पाकिस्तान पर जीत के बाद किया था ट्वीट
टी20 WC: टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया था

नई दिल्ली. टीम इंडिया ने बीते रविवार को टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 4 विकेट से शिकस्त दी. मैच का फैसला आखिरी गेंद में हुआ. एक समय मैच भारत की हाथ से पूरी तरह फिसलता दिख रहा था. टीम इंडिया ने 160 रन के टारगेट का पीछा करते हुए 33 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन, विराट कोहली ने 82 रन की नाबाद पारी खेलकर मैच का नतीजा ही बदल डाला. इस पारी के बाद से हर तरह कोहली की चर्चा ही हो रही है. भारतीय फैंस के लिए तो यह दोगुने जश्न का मौका था. एक तो दिवाली थी और ऊपर से कोहली की विराट पारी के कारण पाकिस्तान को करारी हार झेलनी पड़ी.

इसी वजह से ट्विटर पर फैंस ने कोहली को सलाम किया. लेकिन, बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली टीम इंडिया की तारीफ करने के बाद भी ट्रोल्स के निशाने पर आ गए. आखिर क्यों हुआ ऐसा? यह आपको बताते हैं.

भारत की टी20 विश्व कप में पाकिस्तान पर रोमांचक जीत के बाद बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी ट्वीट किया था. लेकिन, अपने ट्वीट में उन्होंने विराट कोहली का जिक्र नहीं किया जबकि भारत की जीत के सबसे बड़े नायक विराट ही थे. इस वजह से उनके ट्वीट पर कोहली के फैंस भड़क उठे और गांगुली को ट्रोल करने लगे. अब आपको बताते हैं कि गांगुली ने भारत की जीत पर क्या ट्वीट किया था और उन्हें लोग किस तरह ट्रोल कर रहे हैं.

गांगुली टीम इंडिया की जीत पर ट्वीट करके फंसे
गांगुली ने भारत की जीत के बाद ट्वीट किया था कि टीम को शानदार जीत और टी20 वर्ल्ड कप की धमाकेदार शुरुआत के लिए बधाई. इस ट्वीट में गांगुली ने बीसीसीआई को तो टैग किया. लेकिन, विराट कोहली को न तो टैग किया और न ही उनका जिक्र किया. बस, फिर क्या था कोहली के फैंस ने गांगुली को ट्विटर पर खूब खरी-खोटी सुनाई. एक यूजर ने गांगुली के लिए लिखा, ‘शख्स खुद हटा दिया गया और विराट फिर से चेज मास्टर बन गए. दादा को बीसीसीआई से हटाने के लिए शुक्रिया.’ तो किसी ने लिखा कि आप तो चले गए, लेकिन किंग इस बैक. तो किसी ने लिखा, ‘कर्म सामने आ ही जाते हैं’.

विराट कोहली ने नेट्स में भी छुड़ाए पाकिस्तानी पेसर के छक्के, गेंदबाज ने बताया- दुनिया का बेस्ट बैटर

रोहित शर्मा का एक मैसेज…और कैंसिल हुआ टीम इंडिया का दिवाली प्लान, जानें खिलाड़ियों से कप्तान ने क्या कहा?

पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने 53 गेंद पर 82 रन की नाबाद पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई थी. इस जीत में हार्दिक पांड्या ने उनका साथ दिया था. पंड्या और कोहली के बीच पांचवें विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी हुई थी. पंड्या ने भी 40 रन की पारी खेली थी.

Tags: India Vs Pakistan, Sourav Ganguly, T20 World Cup, T20 World Cup 2022, Team india, Virat Kohli

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें