शोएब अख्तर आईपीएल के पहले सीजन में खेले थे
नई दिल्ली. आज के समय में पाकिस्तान (Pakistan) और भारत (India) के बीच केवल आईसीसी टूर्नामेंट में ही क्रिकेट खेला जाता है. दोनों देशों ने हर तरह के तालुकात खत्म हो गए हैं. हालांकि एक समय था जब आईपीएल (IPL) में भी शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) जैसे खिलाड़ियों ने अपना दम दिखाया था. शोएब अख्तर ने साल 2008 में केकेआर की ओर से हिस्सा लिया था और सभी को अपना मुरीद बना लिया. हाल ही में उन्होंने अपने पहले सीजन की यादों को ताजा किया.
शोएब अख्तर ने केकेआर को दिलाई थी ऐतिहासिक जीत
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक अख्तर ने वीरेंद्र सहवाग की दिल्ली डेयरविल्स के खिलाफ मुकाबले को याद करते हुए कहा, 'जब मैंने चार विकेट लिए सभी पागल हो गए थे. यहां तक कि शाहरुख खान भी ग्राउंड के चारो ओर भागने लगे थे. वह खुशी से पागल हो गए थे. मुझे ऐसा लग रहा था कि हमने वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया है. शाहरुख ने कहा था कि तुमने हमें बहुत बड़ा और अहम मैच जिताया था.' शोएब अख्तर पहले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के सबसे अहम गेंदबाज थे. सौरव गांगुली ने अपनी किताब अ सेंचुरी इज नॉट इनफ में इस बारे में लिखा है.
.
Tags: Cricket news, Shoaib Akhtar, Sports news
मारधाड़ से हटकर बनी ये 8 फिल्में, कहानी के दम पर मचाया तहलका, तीसरे नंबर वाली को जितना देखो मन नहीं भरता
'KGF 2' और 'कांतारा' के बाद, साउथ से फिर उठने वाला है 1 बड़ा बवंडर, जल्द हिलने वाला है बॉक्स ऑफिस
5 दिन में 2 एक्टर, 1 डायरेक्टर ने द केरला स्टोरी को बताया प्रोपेगेंडा, नवाजुद्दीन, कमल हासन और...यूजर्स भड़के