होम /न्यूज /खेल /जब सौरव गांगुली के लाख मनाने पर भी मैदान पर नहीं उतरे थे शोएब अख्तर

जब सौरव गांगुली के लाख मनाने पर भी मैदान पर नहीं उतरे थे शोएब अख्तर

शोएब अख्तर आईपीएल के पहले सीजन में खेले थे

शोएब अख्तर आईपीएल के पहले सीजन में खेले थे

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने अपनी किताब में बताया है कि कैसे 2008 में उन्होंने शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) से मैच खे ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. आज के समय में पाकिस्तान (Pakistan) और भारत (India) के बीच केवल आईसीसी टूर्नामेंट में ही क्रिकेट खेला जाता है. दोनों देशों ने हर तरह के तालुकात खत्म हो गए हैं. हालांकि एक समय था जब आईपीएल (IPL) में भी शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) जैसे खिलाड़ियों ने अपना दम दिखाया था. शोएब अख्तर ने साल 2008 में केकेआर की ओर से हिस्सा लिया था और सभी को अपना मुरीद बना लिया. हाल ही में उन्होंने अपने पहले सीजन की यादों को ताजा किया.

    शोएब अख्तर ने केकेआर को दिलाई थी ऐतिहासिक जीत
    हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक अख्तर ने वीरेंद्र सहवाग की दिल्ली डेयरविल्स के खिलाफ मुकाबले को याद करते हुए कहा, 'जब मैंने चार विकेट लिए सभी पागल हो गए थे. यहां तक कि शाहरुख खान भी ग्राउंड के चारो ओर भागने लगे थे. वह खुशी से पागल हो गए थे. मुझे ऐसा लग रहा था कि हमने वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया है. शाहरुख ने कहा था कि तुमने हमें बहुत बड़ा और अहम मैच जिताया था.' शोएब अख्तर पहले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के सबसे अहम गेंदबाज थे. सौरव गांगुली ने अपनी किताब अ सेंचुरी इज नॉट इनफ में इस बारे में लिखा है.

    शाहरुख खान कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक हैं


    सौरव गांगुली की कहने पर भी खेलने के लिए नहीं माने थे शोएब
    गांगुली ने लिखा, 'मैं जानता था कि शोएब की रफ्तार मैच में अंतर ला सकती है, और ऐसा हुआ भी. हमने सहवाग की मजबूत दिल्ली को ईडन गार्डन्स में मात दी. शोएब ने 11 रन देकर चार विकेट हासिल किए और हमें कम स्कोर का मैच भी जिता दिया. वह हमारे लिए यादगार जीत थी.' शोएब अख्तर ने इस सीजन में सारे मैच नहीं खेले. सौरव गांगुली ने कहा कि उन्होंने बहुत कोशिश की लेकिन वह शोएब अख्तर को मना नहीं पाए.

    sourav ganguly, Indian Olympic Association, Tokyo Olympics, bcci, cricket, sports news, बीसीसीआईए टोक्यो ओलिंपिक, सौरव गांगुली, क्रिकेट, स्पोर्ट्स न्यूज
    सौरव गांगुली पहले सीजन में केकेआर के कप्तान थे


    गांगुली ने किताब में लिखा, 'जितना मैंने सोचा शोएब को संभालना उससे भी मुश्किल था. हमारे लिए खेल बदलने के बजाए उसने ना खेलने का फैसला किया. तीन मैच खेलने के बाद मेरे लाख बार कहने के बावजूद भी शोएब अख्तर ने ना खेलने का फैसला किया. उसने कहा कि उसे चोट लगी है हालांकि मैं कभी समझ नहीं पाया. मैंने बहुत कोशिश की लेकिन उसे फिर से खेलने के लिए नहीं मना पाया.'

    हनुमा विहारी ने जड़ा शतक, चेतेश्वर पुजारा 92 रन पर आउट, पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल खाता तक नहीं खोल सके

    युवराज सिंह ने दी सौरव गांगुली को 'नसीहत', कहा-BCCI अध्यक्ष बन गए, अब तो प्रोफेशनल हो जाओ

    Tags: Cricket news, Shoaib Akhtar, Sports news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें