केपटाउन. दक्षिण अफ्रीका के मुख्य क्रिकेट कोच मार्क बाउचर (Mark Boucher) का मानना है कि टीम में बदलाव का दौर पहले ही पूरा हो चुका था लेकिन भारत के खिलाफ मिली जीत जैसे नतीजे की जरूरत थी ताकि टीम का आत्मविश्वास बढ़ सके. भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका ने अपनी मेजबानी में वनडे सीरीज में 3-0 से मात दी. उसने केपटाउन में सीरीज के तीसरे और अंतिम वनडे में रविवार को 4 रन से रोमांचक जीत दर्ज की.
नस्लवाद के आरोपों में अनुशासनात्मक सुनवाई का सामना कर रहे पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने बतौर कोच अपने करियर में आए खराब दौर के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया. उन्होंने इस बात का भी जवाब नहीं दिया कि भारत पर मिली जीत क्या उनके कोचिंग करियर की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है.
इसे भी देखें, डिविलियर्स से लेकर स्मिथ तक नस्लीय भेदभाव के आरोप में फंसे, अब होगी जांच, कोच मार्क बाउचर भी घेरे में
प्रशासनिक संकट, स्टार खिलाड़ियों के संन्यास और नस्लवाद के आरोपों से दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट पिछले 24 महीने से जूझ रहा है. भारत को टेस्ट सीरीज में 2-1 से और वनडे में 3-0 से हराने के बाद ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में मार्क बाउचर ने कहा, ‘हमने अपने सफर के बारे में बात की. हम 3-0 से जीतना चाहते थे. हमने काफी कठिन समय देखा है और उसके गुजरने के बाद ही अच्छे दौर की अहमियत बढ़ जाती है.’
उन्होंने कहा, ‘हम इस नतीजे की तारीफ करते हैं लेकिन हमारे पैर जमीन पर हैं. यह हमारे सफर का एक सुखद अध्याय है. हमारे पास तेम्बा बावुमा जैसे कप्तान हैं जिनके भीतर जीत की ललक है और यह अच्छी बात है.’
भारत पर मिली जीत क्या उनके कोचिंग करियर की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है? इस पर उन्होंने कहा, ‘मैं इसका जवाब नहीं दे सकता. अभी तक का सफर अच्छा रहा है और लंबे समय पहले ही हम बदलाव के दौर से उबर चुके थे लेकिन इस तरह के नतीजे की जरूरत थी. कोरोना काल में हमने कई नए प्रयोग किए और कई खिलाड़ियों को मौके दिए जिसका फल अब मिल रहा है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, Cricket South Africa, India vs South Africa, Mark Boucher