होम /न्यूज /खेल /VIDEO: मोईन अली का अफलातून शॉट देख लोगों का चकराया दिमाग, गेंद पर तलवार की तरह किया वार

VIDEO: मोईन अली का अफलातून शॉट देख लोगों का चकराया दिमाग, गेंद पर तलवार की तरह किया वार

मोईन अली का अफलातून शॉट देख लोगों का चकराया दिमाग. (Moeen Ali/Instagram)

मोईन अली का अफलातून शॉट देख लोगों का चकराया दिमाग. (Moeen Ali/Instagram)

South Africa vs England: सोशल मीडिया पर इंग्लिश ऑलराउंडर मोईन अली का एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल रहा है. इस वीडियो में ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

मोईन अली का अफलातून शॉट देख लोगों का चकराया दिमाग
गेंद पर तलवार की तरह किया वार

नई दिल्ली. दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड (South Africa vs England) के बीच जारी वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला किम्बरली में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में इंग्लिश टीम को 59 रन से जीत मिली. मैच के के हीरो कैप्टन जोस बटलर रहे. उन्होंने टीम के लिए पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 127 गेंद में 131 रन की उम्दा शतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से छह चौके एवं सात बेहतरीन छक्के निकले.

बटलर के अलावा उपरीक्रम के सलामी बल्लेबाज डेविड मलान भी शतक लगाने में कामयाब रहे. उन्होंने टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए 114 गेंद में सात चौके एवं छह छक्के की मदद से 118 रन का योगदान दिया. इसके अलावा निचले क्रम के खिलाड़ी मोईन अली ने आखिरी के ओवरों में तेजी से हाथ दिखाते हुए महज 23 गेंदों में 41 रन बटोरे.

यह भी पढ़ें- युवा गिल ने किंग विराट का तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड, लेकिन भविष्यवाणी करते हुए कोहली ने कही बड़ी बात

मैच के दौरान उन्होंने कुछ ऐसे शॉट लगाए जिसे देख वहां उपस्थित प्रत्येक लोग हैरान रह गए. इस पल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में तबरेज शम्सी की गेंद पर अली अजीबोगरीब तरीके से शॉट लगाने के लिए मैदान में बल्ला घुमाते हुए नजर आ रहे हैं.

दरअसल, अफ्रीकी टीम के लिए 44वां ओवर तबरेज शम्सी लेकर आए. शम्सी के इस ओवर की चौथी गेंद पर अली ने एक हाथ से उलटी दिशा में शॉट लगाने का प्रयास किया. हालांकि वह इसमें नाकामयाब रहे. इस बीच वहां उपस्थित जिस किसी ने भी अली के इस शॉट को देखा वह एक पल के लिए हैरान रह गया.

Tags: England, Moeen ali, South africa, Tabraiz Shamsi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें