नई दिल्ली. कोपा अमेरिका (Copa America 2021) के फाइनल में अर्जेंटीना ने ब्राजील को 1-0 से हरा दिया. ब्राजील के शहर रिओ डि जिनेरियो के शानदार मारकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में एंजेल डि मारिया ने मैच का एकमात्र गोल दागा. ऑस्ट्रेलिया की स्टार एश्ले बार्टी (Ashleigh Barty) ने फाइनल में चेक रिपब्लिक की कैरोलिना प्लिस्कोवा को तीन सेटों में हराकर पहली बार विंबलडन (Wimbledon 2021) का खिताब जीता. पाकिस्तान की टीम को वनडे सीरीज (ENG vs PAK) में करारी शिकस्त मिली. इंग्लैंड ने दूसरे वनडे में पाक को 52 रन से हराया. इसके साथ टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. विंबलडन के इतिहास में पहली बार पुरुष एकल के फाइनल मुकाबले में एक महिला चेयर अंपायरिंग की भूमिका निभाएंगी. मारिया सिसाक रविवार को होने वाले पुरुष एकल फाइनल में महिला चेयर अंपायर होंगी.