होम /न्यूज /खेल /

Sports News Live Updates: अर्जेंटीना बना कोपा अमेरिका चैंपियन, 28 साल बाद जीता खिताब

Sports News Live Updates: अर्जेंटीना बना कोपा अमेरिका चैंपियन, 28 साल बाद जीता खिताब

Sports News 11th July 2021 Live Updates: देश और दुनिया में खेल की दुनिया में क्या कुछ हो रहा है, यहां पढ़े पल-पल की ताज़ा खबर.

  • News18Hindi
  • | July 11, 2021, 07:36 IST
    LAST UPDATED 2 YEARS AGO

    हाइलाइट्स

    नई दिल्ली. कोपा अमेरिका (Copa America 2021) के फाइनल में अर्जेंटीना ने ब्राजील को 1-0 से हरा दिया. ब्राजील के शहर रिओ डि जिनेरियो के शानदार मारकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में एंजेल डि मारिया ने मैच का एकमात्र गोल दागा. ऑस्ट्रेलिया की स्टार एश्ले बार्टी (Ashleigh Barty) ने फाइनल में चेक रिपब्लिक की कैरोलिना प्लिस्कोवा को तीन सेटों में हराकर पहली बार विंबलडन (Wimbledon 2021) का खिताब जीता. पाकिस्तान की टीम को वनडे सीरीज (ENG vs PAK) में करारी शिकस्त मिली. इंग्लैंड ने दूसरे वनडे में पाक को 52 रन से हराया. इसके साथ टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. विंबलडन के इतिहास में पहली बार पुरुष एकल के फाइनल मुकाबले में एक महिला चेयर अंपायरिंग की भूमिका निभाएंगी. मारिया सिसाक रविवार को होने वाले पुरुष एकल फाइनल में महिला चेयर अंपायर होंगी.