करिश्माई कप्तान सुनील छेत्री ने सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप में 5 गोल दागकर भारत को 8वां खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई लेकिन उन्होंने टीम की जीत का श्रेय युवा खिलाड़ियों को दिया. पिछले 10 साल से भारत के शीर्ष फुटबॉल खिलाड़ी रहे छेत्री ने शनिवार को खिताबी मुकाबले में नेपाल के खिलाफ पहला और अपने करियर का 80वां अंतरराष्ट्रीय गोल दागकर महान खिलाड़ी पेले को पीछे छोड़ा जबकि लियोनल मेसी की बराबरी की.
स्कॉटलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप में दमदार आगाज किया और बांग्लादेश को बेहद रोमांचक मैच में 6 रन से हरा दिया. टूर्नामेंट के पहले दिन दूसरे ही मैच में बड़ा उलटफेर देखने को मिला. स्कॉटलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 140 रन बनाए जिसके बाद बांग्लादेशी टीम 7 विकेट पर 134 रन ही बना पाई. स्कॉटलैंड की इस जीत में क्रिस ग्रीव्स का बड़ा योगदान रहा. उन्होंने टीम के लिए सर्वाधिक 45 रन बनाए और फिर गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए 2 विकेट झटके
करिश्माई कप्तान सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) ने सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप (SAFF Championship) में 5 गोल दागकर भारत को 8वां खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई लेकिन उन्होंने टीम की जीत का श्रेय युवा खिलाड़ियों को दिया. पिछले 10 साल से भारत के शीर्ष फुटबॉल खिलाड़ी रहे छेत्री ने खिताबी मुकाबले में नेपाल के खिलाफ पहला और अपने करियर का 80वां अंतरराष्ट्रीय गोल दागकर महान खिलाड़ी पेले को पीछे छोड़ा जबकि लियोनल मेसी (Lionel Messi) की बराबरी की. स्कॉटलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में दमदार आगाज किया और बांग्लादेश को बेहद रोमांचक मैच में 6 रन से हरा दिया. टूर्नामेंट के पहले दिन दूसरे ही मैच में बड़ा उलटफेर देखने को मिला. स्कॉटलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 140 रन बनाए जिसके बाद बांग्लादेशी टीम 7 विकेट पर 134 रन ही बना पाई. स्कॉटलैंड की इस जीत में क्रिस ग्रीव्स (Chris Greaves) का बड़ा योगदान रहा. उन्होंने टीम के लिए सर्वाधिक 45 रन बनाए और फिर गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए 2 विकेट झटके