16:10 (IST)
नई दिल्ली. इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने भारतीय टीम को पांच विकेट से हराकर तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे हो गई है. इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (India vs England Test Series) से पहले टीम इंडिया को एक बुरी खबर मिली है. रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय ओपनर शुभमन गिल इंग्लैंड दौरे से ही बाहर हो सकते हैं. शुभमन गिल (Shubman Gill Injury) को अंदरूनी चोट लगी है, जो कि गंभीर बताई जा रही है. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में एक बार फिर नंबर 1 की पोजिशन हासिल कर ली है.