भारत ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के अपने दूसरे वॉर्म अप मैच में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा दिया. दुबई के आईसीसी क्रिकेट अकादमी मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 152 रन बनाए जिसके बाद भारत ने 17.5 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. रोहित शर्मा ने 60 रन की पारी खेली जबकि हार्दिक पंड्या (14*) ने विजयी छक्का जड़ा. सूर्यकुमार यादव 27 गेंदों पर 38 रन बनाकर नाबाद लौटे. युवा लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) ने हमवतन भारतीय सौरभ वर्मा को सीधे गेमों में हराकर डेनमार्क ओपन सुपर 1000 (Denmark Open) बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बना ली.