विराट कोहली की आरसीबी को आईपीएल 2021 के 31वें मैच में केकेआर ने 9 विकेट से रौंद दिया. यह कोहली का आरसीबी की ओर से 200वां मैच था. केकेआर ने 60 गेंद शेष रहते हुए यह मुकाबला जीत लिया. यह केकेआर का भी 200वां आईपीएल मैच था. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) इन दिनों बड़ी परेशानी से गुजर रहा है. न्यूजीलैंड के बाद इंग्लैंड ने भी पाकिस्तान का दौरा कर रद्द किया है. दाैरा रद्द होने से टीम की टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी (ICC T20 World Cup) को बड़ा झटका है. लियोनेल मेसी का पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) के घरेलू मैदान पर लियोन के खिलाफ पहला मैच यादगार नहीं रहा. जहां फ्रांस की शीर्ष घरेलू फुटबॉल लीग (लीग 1) में लियोन के खिलाफ उनका फ्री किक क्रॉसबार (गोल पोस्ट) से टकरा गई और वह अब तक इस लीग में खाता नहीं खोल सके. टीम ने इस दिग्गज खिलाड़ी को मैच के 75 वें मिनट में मैदान से बाहर बुला लिया, जिससे उनके चेहरे पर नाराजगी झलक रही थी.