नई दिल्ली. इस साल नवंबर-दिसंबर में होने वाला जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप ओडिशा में होगा जो भारत में खेलों के गढ़ के रूप में अपनी पहचान बनाकर कई बड़े टूर्नामेंटों की मेजबानी कर चुका है. यह टूर्नामेंट 24 नवंबर से पांच दिसंबर तक कलिंगा स्टेडियम पर खेला जायेगा जो सीनियर पुरुष विश्व कप 2018 की मेजबानी कर चुका है. ओडिशा और उत्तर प्रदेश दोनों ने मेजबानी की इच्छा जताई थी लेकिन राष्ट्रीय टीम का टाइटल प्रायोजक होने के कारण ओडिशा को तरजीह दी गई. रिकॉर्ड 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को IPL-2021 के यूएई चरण में लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी. मुंबई ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 155 रन बनाए और कोलकाता ने लक्ष्य को 15.1 ओवर में 3 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया. केकेआर के लिए राहुल त्रिपाठी (74*) और वेंकटेश अय्यर (53) ने धमाकेदार प्रदर्शन किया.