नई दिल्ली. अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने पिच से मिल रही मदद का पूरा फायदा उठाकर विकेटों के पतझड़ का गवाह बने डे नाइट तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में भारत को दूसरे दिन ही इंग्लैंड पर 10 विकेट से बड़ी जीत दिलाई. अपना दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे अक्षर ने घरेलू मैदान पर दूसरी पारी में 32 रन देकर पांच विकेट लिए और इस तरह से मैच में 70 रन देकर 11 विकेट हासिल किए. अश्विन ने 48 रन देकर चार विकेट लिए और 400 टेस्ट विकेट के विशिष्ट क्लब में शामिल हुए. इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 81 रन पर ढेर हो गई,जो भारत के खिलाफ उसका न्यूनतम स्कोर है. भारत के सामने 49 रन का लक्ष्य था, जो उसने दूसरे दिन तीसरे सत्र के पहले घंटे में ही बिना विकेट गंवाए हासिल कर दिया. रोहित शर्मा (नाबाद 25) ने विजयी छक्का लगाया जबकि शुभमन गिल 15 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत ने इस तरह से चार मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए. इंग्लैंड इस हार से फाइनल की दौड़ से बाहर हो गया है. भारत चार मार्च से होने वाले तीसरे टेस्ट मैच को ड्रॉ कराने पर भी जून में लॉर्ड्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल खेलने का अधिकार हासिल कर लेगा.