Sports News Live Updates: भारत और आयरलैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला डबलिन में मंगलवार रात खेला जाएगा. वहीं, वेस्टइंडीज की टीम ने दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 10 विकेट से मात दी है. शीर्ष वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविच ने विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट में सोमवार को क्वोन सून-वू के खिलाफ जीत के साथ अपने अभियान को शुरू किया.
नई दिल्ली. वेस्टइंडीज ने सेंट लूसिया में खेले गए दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश को 10 विकेट से हराया. इसके साथ ही कैरेबियन टीम ने सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया. पहली पारी में 146 रनों की पारी खेलने वाले ऑलराउंडर काइल मायर्स को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज चुना गया. भारत और आयरलैंड के बीच 28 जून को दूसरा टी20 खेला जाएगा. इस मैच को जीतकर हार्दिक पंड्या अपनी कप्तानी में पहली सीरीज जीतना चाहेंगे. इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज से पहले युवा खिलाड़ियों को खुद को साबित करने का इस सीरीज में यह आखिरी मौका होगा. ऋतुराज गायकवाड़ दूसरे टी20 से बाहर हो सकते हैं.
अधिक पढ़ें ...विंबलडन को शुरू हुए अभी 2 ही दिन बीते और दो बड़े खिलाड़ी कोरोना संक्रमित होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. लिस्ट में ताजा नाम पिछले साल के उप विजेता माटियो बेरेटिनी का है. यहां क्लिक कर पढ़िए पूरी खबर
अमेरिका में टी20 माइनर क्रिकेट लीग के एक मुकाबले में भारतीय अंडर-19 टीम को वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने वाले उन्मुक्त चंद ने दमदार प्रदर्शन किया और तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की. यहां क्लिक कर पढ़िए पूरी खबर
अपनी कप्तानी में इंग्लैंड को पहली बार वनडे वर्ल्ड कप दिलाने वाले ऑयन मॉर्गन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला कर लिया है. यहां क्लिक कर पढ़िए पूरी खबर
भारत और आयरलैंड के बीच 2 टी20 की सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच मंगलवार यानी 28 जून को खेला जाएगा. टीम इंडिया ने बारिश से बाधित पहला टी20 जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की हुई है. अब हार्दिक पंड्या की नजर अपनी कप्तानी में पहली सीरीज को क्लीन स्वीप करने पर होगी. हालांकि, इसके लिए मौसम का साथ मिलना जरूरी है. लेकिन, ऐसा होता नहीं दिख रहा है, क्योंकि डबलिन में बरसात हो सकती है और अगर ऐसा होता है तो पंड्या का क्लीन स्वीप के अरमानों पर पानी फिर सकता है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
पंजाब किंग्स के प्रतिभाशाली विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा इस आईपीएल के चर्चित अनकैप्ड खिलाड़ियों में से एक है. IPL 2022 में जितेश ने अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया. घरेलू क्रिकेट में जितेश विदर्भ के लिए खेलते हैं. अब जितेश ने पंजाब किंग्स के एक और खिलाड़ी कगिसो रबाडा के साथ बेहद दिलचस्प किस्सा साझा किया. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ओलंपिक और विश्व कप पदक विजेता टीम का हिस्सा रहे हॉकी खिलाड़ी वरिंदर सिंह का मंगलवार सुबह जालंधर में निधन हो गया. वर्ष 1970 के दशक में भारत की कई यादगार जीत का हिस्सा रहे वरिंदर 75 साल के थे. वरिंदर 1975 में कुआलालंपुर में पुरुष हॉकी विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे. यह इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भारत का अब तक का एकमात्र स्वर्ण पदक है. भारत ने तब फाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 2-1 से हराया था.
वरिंदर 1972 म्यूनिख ओलंपिक में कांस्य पदक और एम्सटरडम में 1973 विश्व कप में रजत पदक जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा थे. वरिंदर की मौजूदगी वाली टीम ने 1974 और 1978 एशियाई खेलों में भी रजत पदक जीता. वह 1975 मांट्रियल ओलंपिक में भी भारतीय टीम में शामिल थे. वरिंदर को 2007 में प्रतिष्ठित ध्यानचंद लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से भी नवाजा गया था. हॉकी इंडिया ने वरिंदर के निधन पर शोक जताया है. हॉकी इंडिया ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘वरिंदर सिंह की उपलब्धि को दुनिया भर का हॉकी समुदाय याद रखेगा.’’
भारत और इंग्लैंड (India vs England) के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी बजा दी है. न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल में संपन्न हुए टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की टीम ने 3-0 से कीवी टीम के खिलाफ क्लीन स्वीप किया. इस सीरीज की खास बात यह रही कि इंग्लैंड के बल्लेबाज किसी भी पारी में दबाव में नहीं दिखे. इंग्लैंड ने तीनों टेस्ट लक्ष्य का पीछा करते हुए जीता. टिम साउदी, काइल जैमिसन, ट्रेंट बोल्ट और नील वैगनर की चौकड़ी ने पिछले साल न्यूजीलैंड को इंग्लैंड की धरती पर ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पहला खिताब दिलाया था. लेकिन एक साल बाद इन्हीं तेज गेंदबाजों की इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने जमकर पिटाई की है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद से रोहित के बर्मिंघम टेस्ट में खेलने को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद रोहित को होटेल रूम में डॉक्टरों की निगरानी में आइसोलेट कर दिया गया है. इस सब के बीच रोहित शर्मा ने सोमवार रात को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वे स्माइल करते हुए थम्स अप का इशारा करते नजर आ रहे हैं. इसके बाद अब फैंस को उम्मीद है कि रोहित इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में खेल सकते हैं. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
भारतीय टीम का साल 2022 में काफी बिजी शेडयूल है. भारत की टीम मंगलवार (28 जून) को आयरलैंड के खिलाफ टी-20 मैच खेलेगी. वहीं 1 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच भी भारतीय टीम को खेलना है. इसके बाद 7 जून से इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज भी शुरू हो रही है. अक्टूबर-नवंबर में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगी. अब टीम इंडिया के एक और विदेशी दौरे की जानकारी सामने आई है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
इंग्लैंड ने मौजूदा टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड को 3-0 सीरीज हरा दिया है. इस सीरीज में इंग्लैंड बेहद आक्रामक क्रिकेट खेला. इस जीत के बाद टीम के हौसले बहुत बुलंद है. अब इंग्लैंड का मुकाबला 1 जुलाई को भारतीय टीम से होने वाला है. जहां इंग्लैंड न्यूजीलैंड को हराकर आत्मविश्वास से लबरेज है वहीं भारतीय टीम ने मार्च के बाद से कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है. मार्च में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 2-0 से हराया था. इसलिए इंग्लैंड की टीम बर्मिंघम में भारतीय टीम के सामने कड़ी चुनौती पेश कर सकती है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
रणजी ट्रॉफी 2021-22 में पहली बार चैंपियन बनी मध्यप्रदेश टीम के स्वर्णिम व ऐतिहासिक प्रदर्शन पर. मध्य प्रदेश ने इतिहास रचते हुए 41 बार की चैंपियन मुंबई को रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में 6 विकेट से हराकर पहली बार ट्रॉफी पर कब्जा किया. मैच के पांचवें और अंतिम दिन मध्यप्रदेश को जीत के लिए मात्र 108 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे टीम ने 30वें ओवर की पांचवीं ही गेंद पर ही हासिल कर लिया. मध्य प्रदेश की इस जीत के हीरो यश दुबे, शुभम शर्मा और रजत पाटीदार रहे जिन्होंने शानदार शतकीय पारियां खेलकर टीम को पहली पारी में बढ़त दिलाई थी. पॉडकास्ट सुनने के लिए यहां क्लिक करें…
भारतीय टीम हार्दिक पंड्या की अगुवाई में आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 मैचों की सीरीज में दूसरे और आखिरी मुकाबले में मंगलवार (28 जून) को डबलिन में भिड़ेगी. बारिश से प्रभावित पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने मेजबान टीम को सात विकेट से शिकस्त दी थी. पहले मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ पूरी तरह फिट नहीं होने की वजह से बल्लेबाजी करने नहीं उतरे थे. दूसरे मुकाबले में उनके फिट रहने पर टीम में बदलाव की संभावना है. अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में पूरी मजबूत टीम उतारी जानी है. लिहाजा आयरलैंड के खिलाफ यह मैच युवा खिलाड़ियों के पास अपनी क्षमता दिखाने का अवसर है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज वेस्टइंडीज ने 2-0 से जीत ली है. वहीं इंग्लैंड ने मौजूदा टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड को 3-0 से हरा दिया है. इसके बाद ICC World Test Championship 2021-23 Points Table में काफी बदलाव हुए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के बाद इंग्लैंड ने पॉइंट टेबल में अपनी स्थिति बेहतर की है. अब इंग्लैंड 7वें नंबर पर है टीम की जीत का प्रतिशत 28.89 है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
भारत और इंग्लैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मैच 1 जुलाई को एजबेस्टन में खेला जाएगा. इंग्लैंड ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. जेम्स एंडरसन को टीम से जोड़ा गया है. उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में आराम दिया गया था. वहीं, आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलने वाले विस्फोटक बल्लेबाज को भी जगह मिली है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
हार्दिक पंड्या की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम मेजबान आयरलैंड से दूसरे टी20 मैच में मंगलवार को भिड़ेगी. इस मैच को जीतकर हार्दिक पंड्या अपनी कप्तानी में पहली सीरीज जीतना चाहेंगे. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 9: 00 बजे से खेला जाएगा. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
न्यूज 18 हिंदी के खेल लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. देश दुनिया की तमाम खेल खबरों से जुड़ी अपडेट्स के लिए आप बने रहिए हमारे साथ.
नोवाक जोकोविच का विंबलडन में विजयी आगाज
शीर्ष वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविच ने विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट में सोमवार को क्वोन सून-वू के खिलाफ जीत के साथ अपने अभियान को शुरू किया. एटीपी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज सर्बिया के जोकोविच ने सेंटर कोर्ट में 2 घंटे 27 मिनट तक चले पुरुष एकल मैच में कोरिया के सून-वू को 6-3, 3-6, 6-3, 6-4 शिकस्त दी. रैंकिंग में 81वें स्थान पर काबिज कोरिया के खिलाड़ी ने 3 बार के गत विजेता को दूसरे सेट में कड़ी टक्कर दी लेकिन अपना 7वां विंबलडन खिताब जीतने उतरे जोकोविच ने इसके बाद सून-वू को वापसी का मौका नहीं दिया. ऑल इंग्लैंड क्लब में जोकोविच की यह 80वीं जीत है और वह चारों ग्रैंड स्लैम में 80 या इससे अधिक मैच जीतने वाले पुरुष और महिला वर्ग के पहले खिलाड़ी हैं.
न शाहरुख-सलमान और न ही आमिर, ये थी भारत की पहली 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म, होश उड़ा देगा एक्टर का नाम
'The Kerala Story' के प्रोड्यूसर हुए परेशान, सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार, बोले- 'अब उनसे और नहीं लड़ सकता'
ICC ने वर्ल्ड कप से पहले लिया फैसला, पाकिस्तान की टीम को भारत में आकर खेलना ही होगा, नहीं बचा कोई रास्ता!