प्रमोद भगत और पलक कोहली की भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी को रविवार को यहां पैरालंपिक के कांस्य पदक के प्लेऑफ में जापान के दाइसुके फुजीहारा और अकिको सुगिनो की जोड़ी से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय जोड़ी एसएल3-एसयू5 क्लास के कांस्य पदक के प्लेऑफ में जापानी जोड़ी से 37 मिनट में 21-23 19-21 से हार गयी जिससे उनका अभियान चौथे स्थान पर खत्म हुआ.
नई दिल्ली. टोक्यो पैरालंपिक में आज नोएडा के डीएम सुहास यतिराज और कृष्णा नागर गोल्ड मैच के लिए उतरेंगे. वहीं तरूण ढिल्लों अपना ब्रॉन्ज मेडल मुकाबला खेलेंगे. शनिवार को शटलर प्रमोद भगत (Pramod Bhagat) ने टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) में भारत को चौथा गोल्ड मेडल दिलाया. वहीं मनोज सरकार को ब्रॉन्ज मेडल मिला. भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के चौथे टेस्ट मैच (IND vs ENG 4th Test) मैच के तीसरे दिन तक 3 विकेट पर 270 रन बनाए. स्टार ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बेहतरीन शतक जड़ा और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने उनका भरपूर साथ दिया. पुजारा दर्द से कराहते नजर आए लेकिन डटे रहे और अर्धशतक पूरा किया. स्टंप्स के समय कप्तान विराट कोहली 22 और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा 9 रन बनाकर खेल रहे थे. तीसरे दिन का खेल हालांकि खराब रोशनी के कारण जल्दी समाप्त कर दिया गया. भारत के पास अभी 171 रन की बढ़त हो गई है.