भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज (IND vs WI T20 Series) में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 मैच में 8 रन से हराया. इस जीत से उसने सीरीज पर भी कब्जा कर लिया. खास बात है कि इससे पहले मेजबान टीम ने वनडे सीरीज 3-0 से जीती थी.
ईडन गार्डन्स में सीरीज के दूसरे टी20 मैच में भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 186 रन बनाए. उसके लिए विराट कोहली और ऋषभ पंत ने अर्धशतक जड़े और 52-52 रन बनाए. रोस्टन चेस को 3 विकेट मिले. विंडीज टीम 3 विकेट खोकर 178 रन ही बना सकी. मेहमान टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने 62 और रोवमैन पॉवेल ने नाबाद 68 रन बनाए.
प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League-2021) के प्लेऑफ में पहुंचने वाली 3 टीम मिल गई हैं. पटना पायरेट्स के बाद दबंग दिल्ली और यूपी योद्धा ने भी अगले राउंड के लिए क्वालिफाई कर लिया लीग में शुक्रवार को 3 मैच खेले गए. पहले मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स ने पुणेरी पलटन को 43-36 से हराया. इसके बाद दबंग दिल्ली ने तेलुगू टाइटंस को 40-32 से मात दी और गुजरात टाइटंस ने तमिल थलाइवाज पर 43-33 से जीत दर्ज की.