Vijay Hazare Trophy Quarterfinal: SRH ने जिस खिलाड़ी को किया रिटेन, उसने विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में शतक ठोका. (BCCI Domestic twitter)
नई दिल्ली. आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन दिसंबर में होना है. उससे पहले, सभी 10 फ्रेंचाइजी ने कुछ खिलाड़ियों पर भरोसा जताते हुए उन्हें रिटेन किया तो कुछ को रिलीज कर दिया. इसमें सनराइजर्स हैदराबाद भी शामिल है. इस टीम ने भले ही अपने कप्तान केन विलियम्सन को रिलीज कर दिया. लेकिन, 22 साल के भारतीय बल्लेबाज पर भरोसा जताते हुए उसे मिनी ऑक्शन से पहले रिटेन किया. अब उसने विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में अपनी घरेलू टीम के लिए शतक जड़कर इस फैसले को सही साबित किया है. इस बल्लेबाज का नाम अभिषेक शर्मा है.
कद और खेल टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर युवराज सिंह मेल खाता है. युवराज की तरह ही अभिषेक भी बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और उन्हीं की तरह बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं और घरेलू क्रिकेट भी पंजाब की तरह ही खेलते हैं. अभिषेक ने कर्नाटक के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल में शानदार शतक जड़ा है. उनका शतक इसलिए भी खास है. क्योंकि एक वक्त पंजाब ने 34 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे. जिस विकेट पर टीम का हर बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करता नजर आया, उस पर अभिषेक ने अकेले ही कर्नाटक के गेंदबाजों को पानी पिला डाला.
अभिषेक शर्मा ने कर्नाटक के खिलाफ मैच में पारी की शुरुआत करते हुए पंजाब के लिए शतकीय पारी खेली. उन्होंने 123 गेंद में 109 रन की पारी खेली. इस पारी में अभिषेक ने युवराज सिंह की तरह हवाई फायर भले ही कम किए. लेकिन, उनके बल्ले से 12 चौके जरूर निकले. उन्होंने अकेले कर्नाटक के गेंदबाजों की जमकर खबर ली. यह लिस्ट-ए क्रिकेट में उनका तीसरा शतक है. अपनी शतकीय पारी के दौरान अभिषेक ने चौथे विकेट के लिए अनमोल मल्होत्रा के साथ 97 गेंद में 76 और सनवीर सिंह के साथ पांचवें विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी की. इन दो पार्टनरशिप की वजह से पंजाब की टीम 50 ओवर में 235 रन के स्कोर तक पहुंच पाई. अभिषेक के अलावा सनवीर ने 39 रन की पारी खेली.
Abhishek Sharma came to the rescue for Punjab and scored a brilliant century at the top 👌👌#PUNvKAR | #VijayHazareTrophy | #QF1 | @mastercardindia
Relive his fine knock against Karnataka 🔽https://t.co/L2Sss8DSvb
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) November 28, 2022
ऋतुराज गायकवाड़ एक ओवर में 7 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज, दोहरा शतक भी जड़ा
अभिषेक को 30 गुना ज्यादा कीमत में हैदराबाद ने खरीदा था
अभिषेक को आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 लाख की बेस प्राइस से 30 गुना ज्यादा कीमत देकर 6.50 करोड़ रुपये में खरीदा था. अभिषेक भी टीम के जताए भरोसे पर खरे उतरे थे और आईपीएल के पिछले सीजन में 14 मैच में 133 के स्ट्राइक रेट से 426 रन ठोके थे. उन्होंने 2 अर्धशतक भी लगाए थे. इसी प्रदर्शन को देखते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल के अगले सीजन के लिए होने वाले मिनी ऑक्शन से पहले इस खिलाड़ी को रिटेन किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Abhishek Sharma, IPL 2023, Punjab, Sunrisers Hyderabad, Vijay hazare trophy