होम /न्यूज /खेल /

SRH vs RR Highlights: हैदराबाद ने राजस्थान को 7 विकेट से हराया, विलियमसन-रॉय ने जड़े अर्धशतक

SRH vs RR Highlights: हैदराबाद ने राजस्थान को 7 विकेट से हराया, विलियमसन-रॉय ने जड़े अर्धशतक

IPL 2021, Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals Live Cricket Score: सनराइजर्स हैदराबाद ने दूसरी जीत दर्ज की. राजस्थान के 10 मैचों में 8 अंक

  • News18Hindi
  • | September 27, 2021, 23:15 IST
    LAST UPDATED 2 YEARS AGO

    हाइलाइट्स

    23:08 (IST)
    हैदराबाद की इस जीत के बाद आईपीएल की अंक तालिका में चार टीम बराबर अंकों पर हैं. केकेआर, पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के 10 मैचों में 8 प्वाइंट्स हैं.

    22:57 (IST)
    हैदराबाद ने राजस्थान को 7 विकेट से हराया, विलियमसन-रॉय ने जड़े अर्धशतक

    22:56 (IST)

    SRH vs RR: 19वां ओवर- मुस्तिफिजुर रहमान की दूसरी गेंद पर चौका...फुलटॉस गेंद को मिडविकेट पर चौके के लिए पहुंचाया. रहमान की तीसरी गेंद पर चौका...विलियमसन का कमाल शॉट और हैदराबाद की जीत

    22:55 (IST)

    SRH vs RR: राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया ने 16 रन लुटाए. अभिषेक शर्मा ने पहली गेंद पर छक्का लगाया. पांचवीं गेंद पर विलियमसन ने चौका जड़ा. सनराइजर्स हैदराबाद से अब पूरी तरह दबाव हट चुका है. 12 गेंद में सिर्फ 6 रन की जरूरत

    22:48 (IST)

    SRH vs RR: 17वां ओवर-सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों को मुस्तिफिजुर रहमान ने बांध कर रख दिया. महज 4 ही रन दिये. 3 ओवर में 22 रनों की जरूरत. सनराइजर्स हैदराबाद को ये रन 1 ओवर से पहले खत्म करने चाहिए. आखिरी ओवर तक इस मैच को ले जाना खतरे से खाली नहीं होगा.

    22:40 (IST)

    16 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 3 विकेट पर 139 रन. अंतिम 4 ओवर में सिर्फ 26 रनों की जरूरत. एक आसान जीत की ओर हैदराबाद. राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों ने खासा निराश किया है और टीम की फील्डिंग भी खराब रही है.

    22:29 (IST)

    14वें ओवर में तेज गेंदबाज चेतन सकारिया ने 5 रन दिए. हैदराबाद 3 विकेट पर 124 रन. विलियमसन 32 और अभिषेक शर्मा 2 रन पर खेल रहे. 36 गेंद पर 41 रन की जरूरत.

    22:24 (IST)

    13वें ओवर में मुस्तिफिजुर रहमान ने 5 रन दिए और प्रियम गर्ग का विकेट लिया. हैदराबाद 3 विकेट पर 119 रन. 42 गेंद पर अब 46 रन की जरूरत. विलियमसन 30 रन पर खेल रहे. 

    22:20 (IST)

    12वें ओवर में तेज गेंदबाज चेतन सकारिया ने सिर्फ 3 रन दिए और जेसन रॉय का बड़ा विकेट लिया. हैदराबाद 2 विकेट पर 114 रन. विलियमसन 25 रन बनाकर खेल रहे.

    22:14 (IST)

    11वें ओवर में जेसन रॉय ने राहुल तेवतिया के ओवर में एक छक्का और 3 चौका लगाया. ओवर में कुल 21 रन बने. हैदराबाद एक विकेट पर 111 रन. रॉय 59 और विलियमसन 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. यशस्वी ने राॅय का कैच भी छोड़ा.

    22:09 (IST)

    10वें ओवर में महिपाल लोमरोर ने 9 रन दिए. केन विलियमसन ने छक्का भी लगाया. हैदराबाद एक विकेट पर 90 रन. जेसन रॉय 41 और विलियमसन 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

    22:05 (IST)

    राहुल तेवतिया के 9वें ओवर की पहली गेंद पर जेसन रॉय ने एक रन लिया. दूसरी गेंद पर विलियमसन ने एक रन बनाया. तीसरी गेंद पर रन नहीं बना. चौथी गेंद पर रॉय ने एक रन लिया. 5वीं गेंद पर विलियमसन ने एक रन बनाया. अंतिम गेंद पर रॉय ने 2 रन बनाया. ओवर में 6 रन बने. 9 ओवर के बाद हैदराबाद एक विकेट पर 81 रन. 

    22:02 (IST)

    8वें ओवर में महिपाल लोमरोर ने 7 रन दिए. हैदराबाद एक विकेट पर 75 रन. जेसन रॉय 36 और केन विलियमसन 12 रन बनाकर खेल रहे हैं.

    21:59 (IST)

    7वें ओवर में लेग स्पिनर राहुल तेवतिया ने सिर्फ 5 रन दिए. हैदराबाद एक विकेट पर 68 रन. जेसन रॉय 34 रन बनाकर खेल रहे हैं.

    21:53 (IST)

    छठे ओवर की पहली गेंद पर बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज महिपाल लोमरोर ने राजस्थान को पहली सफलता दिलाई. साहा स्टंप हुए. दूसरी गेंद पर विलियमसन ने चौका लगाया. चौथी गेंद पर एक रन बना. अंतिम गेंद पर एक रन बना. 6 ओवर के बाद हैदराबाद एक विकेट पर 63 रन. जेसन रॉय 31 और कप्तान विलियमसन 5 रन बनाकर खेल रहे हैं.

    21:47 (IST)

    5वें ओवर में क्रिस मॉरिस ने 18 रन दिए. हैदराबाद बिना विकेट के 57 रन. जेसन राॅय 30 और ऋद्धिमान साहा 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

    21:43 (IST)

    चौथे ओवर की पहली गेंद पर जेसन रॉय मुस्तिफिजुर पर रन नहीं बना सके. दूसरी गेंद पर भी रन नहीं बना. तीसरी गेंद पर रॉय ने चौका जड़ा. चौथी गेंद पर बाई के रूप में 4 रन मिले. पांचवीं गेंद पर रॉय ने फिर चौका जड़ा. ओवर में 13 रन बने. 4 ओवर के बाद बिना विकेट 39 रन. साहा 18 और राॅय 16 पर खेल रहे.

    21:38 (IST)

    ऋद्धिमान साहा ने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर जयदेव उनादकट पर छक्का लगाया. दूसरी गेंद पर रन नहीं बना. तीसरी गेंद पर एक रन लिया. चौथी गेंद पर एक रन बना. 5वीं गेंद पर साहा ने चौका लगाया. छठी गेंद पर रन नहीं बना. 3 ओवर के बाद हैदराबाद बिना विकेट के 26 रन. साहा 18 रन बनाकर क्रीज पर.

    21:34 (IST)

    हैदराबाद ने 165 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत की है. टीम ने 2 ओवर में बिना विकेट के 14 रन बना लिए हैं. जेसन रॉय 6 और ऋद्धिमान साहा 7 रन बनाकर खेल रहे हैं.

    21:14 (IST)

    इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के 40वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 165 रनों का लक्ष्य दिया. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक ठोका. सैमसन ने 57 गेंदों में 82 रनों की पारी खेली. सैमसन ने अपनी पारी में 7 चौके और 3 छक्के लगाए. बता दें राजस्थान रॉयल्स ने एविन लुईस और यशस्वी जायसवाल का विकेट गंवा दिया है. एविन लुईस महज 6 रन बनाकर आउट हुए. वहीं जायसवाल ने 36 रनों की पारी खेली. राजस्थान के एक और बड़े हिटर लियाम लिविंगस्टोन भी कुछ खास नहीं कर पाए और महज 4 रन पर ही निपट गए. महिपाल लोमरोर ने 28 गेंदों में 29 रन बनाए. रियान पराग पहली ही गेंद पर आउट हुए.

    21:11 (IST)
    राजस्थान ने हैदराबाद को 165 का लक्ष्य दिया

    21:10 (IST)

    रियान पराग पहली ही गेंद पर आउट. सिद्धार्थ कौल की गेंद पर जेसन रॉय ने कैच लपका. कमाल का ओवर. आखिरी ओवर में कौल ने 4 रन देकर 2 विकेट लिये. अंतिम दो ओवर में सिर्फ 11 ही रन बने.

    21:08 (IST)
    संजू सैमसन 57 गेंदों में 82 रन बनाकर आउट

    21:07 (IST)

    RR vs SRH: 20वां ओवर- सिद्धार्थ कौल की पहली गेंद पर एक रन मिला...वो भी बाई का...दूसरी गेंद पर विकेट...संजू सैमसन आउट. लोमरोर के साथ 55 गेंद में 84 रनों की साझेदारी की.

    21:02 (IST)

    RR vs SRH: 19वां ओवर- संजू सैमसन और महिपाल लोमरोर के सामने. महज 7 रन दिए. 19 ओवर में स्कोर 160 रन. 

    20:56 (IST)

    RR vs SRH: 18वां ओवर- जेसन होल्डर की पहली गेंद पर चौका...स्लोअर बाउंसर थी और फाइन लेग पर चौका लगाया. पांचवीं गेंद पर महिपाल लोमरोर का कैच छूटा. संदीप शर्मा ने आसान कैच टपकाया. ओवर में कुल 10 रन आए. राजस्थान 150 पार

    20:54 (IST)

    RR vs SRH: भुवनेश्वर कुमार की दूसरी गेंद पर चौका...संजू सैमसन अपने रंग में आ चुके हैं...10 रन आए ओवर में...स्कोर 143 रन हो चुका है. 18 गेंद बची हैं...

    20:48 (IST)

    RR vs SRH: सिद्धार्थ कौल की पहली गेंद पर चौका और संजू सैमसन का अर्धशतक पूरा...41 गेंद में अर्धशतक लगाया. लगातार दूसरी फिफ्टी.
    तीसरी गेंद पर छक्का. सिद्धार्थ कौल की स्लोअर गेंद को पढ़ा और गेंद उनके सिर के ऊपर से 6 रनों के लिए गई. 
    पांचवीं गेंद पर छक्का...इस बार मिडविकेट के ऊपर से...कमाल स्ट्रोक. ओवर में 20 रन आए. 

    20:42 (IST)

    RR vs SRH:15वां ओवर- राशिद खान की पहली गेंद पर छक्का. संजू सैमसन ने क्या कमाल शॉट लगाया है. क्या बात है....लॉन्ग ऑफ के ऊपर से छक्का. ओवर में कुल 11 रन आए. राशिद खान ने 4 ओवर में 31 रन दिये

    20:40 (IST)

    RR vs SRH:14वां ओवर- जेसन होल्डर के ओवर में 10 रन आए...लोमरोर ने होल्डर की चौथी गेंद पर छक्का लगाया. पिछले तीन ओवर राजस्थान के लिए अच्छे रहे हैं. 100 पार राजस्थान. 

    20:33 (IST)

    RR vs SRH: 13वां ओवर- राशिद खान का महंगा ओवर...9 रन दिये. महिपाल लोमरोर ने तीसरी गेंद पर स्लॉग स्वीप मारा. कमाल का स्ट्रोक.राजस्थान को अब तेजी से रन बनाने की जरूरत

    20:30 (IST)

    RR vs SRH: 12वां ओवर- बेहतरीन गेंदबाजी सिद्धार्थ कौल की...सिर्फ 2 रन दिये. हैदराबाद ने जबर्दस्त वापसी की है. सैमसन को अब तेजी से बल्लेबाजी की जरूरत

    20:20 (IST)

    RR vs SRH:11वां ओवर- राशिद खान ने हैदराबाद को बहुत बड़ी सफलता दिलाई. लिविंगस्टोन आउट. सिर्फ 4 रन बनाए. खराब गेंद पर विकेट दे बैठे लिविंगस्टोन. महिपाल लोमरोर क्रीज पर आए हैं...राशिद के ओवर में सिर्फ 4 रन आए.

    20:19 (IST)

    RR vs SRH: 10वां ओवर- अभिषेक शर्मा अटैक पर लगाए गए हैं. दूसरी गेंद पर चौका. संजू सैमसन ने हटकर कवर्स के ऊपर से चौका लगाया. क्या शॉट है. ओवर में 9 रन आए. राजस्थान के 10 ओवर में 77 रन

    20:13 (IST)

    RR vs SRH: 9वां ओवर- संदीप शर्मा की तीसरी गेंद पर छक्का. क्या कमाल का शॉट खेला है यशस्वी जायसवाल ने...जगह बनाई और कवर्स के ऊपर से छक्का लगाया. 
    चौथी गेंद पर बोल्ड. संदीप शर्मा की फुलटॉस गेंद पर बोल्ड हो गए जायसवाल. लियाम लिविंगस्टोन क्रीज पर आए हैं. कुल 8 रन आए शर्मा के ओवर में...राजस्थान 9 ओवर के बाद 68 रन दो विकेट के नुकसान पर

    20:10 (IST)

    RR vs SRH: 8वां ओवर- जेसन होल्डर का एक और बेहतरीन ओवर. महज 3 रन दिये...कमाल की गेंदबाजी. 

    20:04 (IST)

    RR vs SRH: 7वां ओवर- राशिद खान की आखिरी गेंद पर जायसवाल ने लेट कट खेल चौका लगाया. स्कोर 57 रन. राशिद के पहले ओवर में 8 रन आए. सैमसन और यशस्वी की अच्छी बल्लेबाजी

    20:00 (IST)
    राजस्थान ने पावरप्ले में बनाए 49 रन, एविन लुईस का विकेट खोया

    19:56 (IST)

    RR vs SRH:छठा ओवर- सिद्धार्थ कौल अटैक पर....दूसरी गेंद पर चौका. संजू सैमसन का कवर ड्राइव. कमाल स्ट्रोक.
    तीसरी गेंद पर भी चौका. इस बार बैकफुट प्वाइंट पर. कमाल स्ट्रोक. ओवर में 12 रन आए. राजस्थान ने पावरप्ले में बनाए 49 रन

    19:54 (IST)

    RR vs SRH:पांचवां ओवर- जेसन होल्डर अटैक पर आए हैं.ओवर में सिर्फ 4 रन दिये. कमाल की गेंदबाजी. 

    19:49 (IST)

    RR vs SRH: चौथा ओवर- भुवनेश्वर कुमार की दूसरी गेंद पर चौका...इस बार संजू सैमसन के बल्ले से...ऑफ स्टंप के बाहर गेंद थी जिसे सैमसन ने एक्स्ट्रा कवर्स की ओर दे मारा.
    पांचवीं गेंद पर चौका...यशस्वी जायसवाल ने शॉर्ट गेंद पर चौका लगाया. खराब  गेंदबाजी भुवी की...
    आखिरी गेंद पर कैच छूटा. जायसवाल का कैच नहीं लपक पाए जेसन होल्डर. बेहद खराब फील्डिंग

    19:43 (IST)

    RR vs SRH: तीसरा ओवर- संदीप शर्मा की तीसरी गेंद पर चौका...यशस्वी जायसवाल को शॉर्ट मिली गेंद और कट का चौका लगाया. कमाल स्ट्रोक. पांचवीं गेंद पर चौका...इस बार गेंद को आगे बढ़कर मारा यशस्वी ने...ओवर में दूसरा चौका. कुल 11 रन दिये संदीप शर्मा ने...

    19:37 (IST)

    RR vs SRH: दूसरा ओवर- भुवनेश्वर कुमार की पहली गेंद बेहद खराब. लुईस ने शॉर्ट गेंद पर हवाई फायर किया लेकिन गेंद डीप फाइन लेग पर खड़े अब्दुल समद के हाथों में गई. संजू सैमसन क्रीज पर आए हैं. पहली पांच गेंदों पर रन नहीं बना पाए. मेडन ओवर. भुवनेश्वर कुमार की कमाल गेंदबाजी

    19:36 (IST)
    राजस्थान को पहला झटका, एविन लुईस 6 रन पर आउट

    19:32 (IST)

    RR vs SRH: पहला ओवर- संदीप शर्मा की पहली गेंद पर एविन लुईस ने खाता खोला....दूसरी गेंद पर यशस्वी ने भी खाता खोला. थर्ड मैन पर सिंगल लिया. तीसरी गेंद पर चौका...थर्ड मैन ऊपर था और चौका बटोरा. आखिरी गेंद पर यशस्वी जायसवाल ने चौका लगाया. बाहरी किनारा लगा बल्ले का और गेंद थर्ड मैन पर चौके के लिए गई. राजस्थान ने पहले ओवर में 11 रन बनाए.

    19:29 (IST)

    RR vs SRH: राजस्थान के ओपनर एविन लुईस और यशस्वी जायसवाल क्रीज पर उतर चुके हैं...एविन लुईस ने पहले मैच में विस्फोटक बल्लेबाजी की थी. उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. यशस्वी भी अच्छे रंग में दिख रहे हैं. हैदराबाद के लिए संदीप शर्मा गेंदबाजी कर रहे हैं.

    19:25 (IST)

    दो कूल कप्तानों की टक्कर...कौन मारेगा बाजी? थोड़ी देर में बल्लेबाजी करने उतरने वाली है राजस्थान की टीम

    19:10 (IST)
    राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन- एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, लियाम लिविंगस्टोन, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मौरिस, चेतन सकारिया, जयदेव उनादकट और मुस्तिफिजुर रहमान.

    19:10 (IST)
    सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन- जेसन रॉय, ऋद्धिमान साहा, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल और संदीप शर्मा.

    19:05 (IST)
    मनीष पांडे, केदार जाधव बाहर, प्रियम गर्ग और अभिषेक शर्मा को मौका. खलील अहमद की जगह सिद्धार्थ कौल हैदराबाद की टीम में

    19:04 (IST)
    हैदराबाद की टीम में भी बड़े बदलाव. डेविड वॉर्नर बाहर, जेसन रॉय को मौका.

    19:03 (IST)
    एविन लुईस, क्रिस मौरिस की राजस्थान की टीम में वापसी

    19:02 (IST)
    राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन से कार्तिक त्यागी, डेविड मिलर, तबरेज शम्सी बाहर

    19:01 (IST)
    राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीता, सनराइजर्स हैदराबाद की गेंदबाजी

    18:54 (IST)
    SRH vs RR: पिच रिपोर्ट- दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच पर बड़ा स्कोर बनने की पूरी उम्मीद है. स्पिनर्स को मदद मिल सकती है. स्लोअर गेंदों से बल्लेबाज परेशान हो सकते हैं. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना ही सही रहेगा

    18:44 (IST)
    राजस्थान अगर आज जीत गई तो वो अंक तालिका में टॉप 4 में पहुंच जाएगी.

    18:36 (IST)

    नमस्कार न्यूज 18 हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. आईपीएल 2021 के 40वें मैच में राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर होगी. ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में शुरू होगा. कुछ ही देर में टॉस होने वाला है और मुकाबला बेहद अहम है, खासतौर पर राजस्थान के लिए जो कि अब भी प्लेऑफ की रेस में बरकरार है. दूसरी ओर हैदराबाद की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर है लेकिन महज एक मैच जीतने वाली ये टीम अब अपने विरोधियों के समीकरण बिगाड़ सकती है. 

    इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के 40वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हरा दिया. सनराइजर्स हैदराबाद को 165 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे उसने 18.3 ओवर में हासिल कर लिया. हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा 60 रन जेसन रॉय ने बनाए. वहीं केन विलियमसन ने नाबाद 51 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई. इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक ठोका. सैमसन ने 57 गेंदों में 82 रनों की पारी खेली. सैमसन ने अपनी पारी में 7 चौके और 3 छक्के लगाए. एविन लुईस महज 6 रन बनाकर आउट हुए. वहीं जायसवाल ने 36 रनों की पारी खेली. राजस्थान के एक और बड़े हिटर लियाम लिविंगस्टोन भी कुछ खास नहीं कर पाए और महज 4 रन पर ही निपट गए. महिपाल लोमरोर ने 28 गेंदों में 29 रन बनाए. रियान पराग पहली ही गेंद पर आउट हुए.

    हैदराबाद की इस जीत के बाद आईपीएल की अंक तालिका में चार टीम बराबर अंकों पर हैं. केकेआर, पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के 10 मैचों में 8 प्वाइंट्स हैं.

    सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन- जेसन रॉय, ऋद्धिमान साहा, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल और संदीप शर्मा.

    राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन- एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, लियाम लिविंगस्टोन, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मौरिस, चेतन सकारिया, जयदेव उनादकट और मुस्तिफिजुर रहमान.