दुबई. श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज और कोच नुवान जोएसा (Nuwan Zoysa) को मैचों को फिक्स (Match Fixing) करने की कोशिश और संदिग्ध भारतीय सट्टेबाजों की भ्रष्ट पेशकश का खुलासा नहीं करने का दोषी पाया गया है, जिसके लिए उन्हें सभी तरह की क्रिकेट से छह वर्ष के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अनुसार बायें हाथ के तेज गेंदबाज जोएसा पर यह प्रतिबंध पूर्व की तिथि 31 अक्टूबर 2018 से लागू होगा, जब उन्हें अस्थाई तौर पर निलंबित किया गया था.
IPL 2021: विराट कोहली ने एक रन से जीत दर्ज करने के बाद तूफान को कहा धन्यवाद, जानिए वजह
आईसीसी की इंटीग्रिटी यूनिट के महाप्रबंधक अलेक्स मार्शल ने विज्ञप्ति में कहा, ''राष्ट्रीय टीम के कोच के रूप में उन्हें आदर्श स्थापित करना चाहिए था. इसके बजाय वह भ्रष्ट गतिविधियों में शामिल होकर भ्रष्ट बन गये और अन्य को भी इसमें संलिप्त करने का प्रयास करने लगे.''
उन्होंने कहा, ''मैचों को फिक्स करना खेल सिद्वांतों के साथ धोखा है. हमारे खेल में इसे सहन नहीं किया जाएगा.''
IPL के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को ले जाने के लिए विशेष विमान पर विचार विमर्श जारी
श्रीलंका की तरफ से 30 टेस्ट और 95 वनडे खेलने वाले 42 वर्षीय जोएसा पर 2017 में यूएई में आयोजित टी10 टूर्नामेंट के दौरान श्रीलंकाई टीम के गेंदबाजी कोच के रूप में भ्रष्ट गतिविधियों में शामिल होने के लिए 2018 में आरोप लगाए गए थे. जोएसा इससे पहले श्रीलंका ए टीम के गेंदबाजी कोच भी रह चुके हैं.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, Former Sri Lankan cricketer, ICC, Match fencing, Nuwan Zoysa
FIRST PUBLISHED : April 28, 2021, 15:04 IST