वर्ल्ड कप 2011 फाइनल में कथित मैच फिक्सिंग केस में आई बड़ी खबर
कोलंबो. श्रीलंका के पूर्व खेल मंत्री महिंदानंदा अलुथगामागे ने जिस अंदाज में वर्ल्ड कप 2011 फाइनल (ICC World Cup Final 2011) फिक्स होने के आरोप लगाए थे, उन्हें सुनकर एक वक्त पर सभी के होश उड़ गए थे लेकिन अब उनके सभी दावों की हवा निकल गई है. दरअसल श्रीलंका पुलिस ने 2011 विश्व कप फाइनल में भारत से अपनी टीम को मिली हार के फिक्स होने के आरोपों की जांच शुक्रवार को बंद कर दी. श्रीलंका पुलिस ने कहा कि उसे दिग्गज क्रिकेटर कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने के बयान रिकॉर्ड करने के बाद इसका कोई सबूत नहीं मिला है. पूर्व खेल मंत्री महिंदानंदा अलुथगामागे ने आरोप लगाया था कि फाइनल मैच फिक्स था जिससे पुलिस के विशेष जांच विभाग ने जांच शुरू की थी.
पुलिस को नहीं मिला फिक्सिंग का सबूत
पुलिस अधीक्षक जगत फोनसेका ने पत्रकारों से कहा, 'हम यह रिपोर्ट खेल मंत्रालय के सचिव को भेज रहे हैं जिन्होंने हमें निर्देश दिया था. हमने आज अंदरूनी चर्चा के बाद जांच समाप्त कर दी है.' फोनसेका खेल से संबंधित अपराधों को रोकने के लिये विशेष जांच इकाई के प्रमुख हैं. उनके अनुसार अलुथगामागे ने 14 अंकीय आरोप लगाये थे जिनकी पुष्टि नहीं की जा सकी. फोनसेका ने कहा, 'हमें कोई कारण नहीं दिखता कि खिलाड़ियों से और पूछताछ क्यों की जाये.'
जांच इकाई ने उस समय के मुख्य चयनकर्ता अरविंद डिसिल्वा के अलावा फाइनल में टीम के कप्तान संगकारा, सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा और महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) से पूछताछ की. फोनसेका ने कहा कि तीन क्रिकेटरों ने बताया कि फाइनल में अचानक से टीम में बदलाव क्यों किये गये थे जो अलुथगामागे के लगाये आरोपों में से एक था. उन्होंने कहा, 'हमें लगा कि सभी खिलाड़ियों को बुलाकर बयान दर्ज कराने से अनावश्यक हो हल्ला होगा.'
नरेंद्र मोदी की ही तरह लद्दाख जा चुके हैं धोनी, सेना के बीच ऐसे की थी ट्रेनिंग
चौंकाने वाला घोटाला- श्रीलंकाई लीग का मैच चंडीगढ़ में खेला गया!
संगकारा-जयवर्धने जैसे दिग्गजों को किया गया परेशान!
बता दें पूर्व खेल मंत्री अलुथगामागे के आरोपों के बाद 2011 वर्ल्ड कप (ICC World Cup Final 2011)में श्रीलंकाई टीम के कप्तान रहे कुमार संगकारा, फाइनल में शतक जमाने वाले महेला जयवर्धने और उस वक्त टीम के चीफ सेलेक्टर रहे अरविंद डिसिल्वा से गहन पूछताछ की गई. डिसिल्वा और ओपनर उपुल थरंगा से 6 घंटे तक पूछताछ हुई और गुरुवार को संगकारा और जयवर्धने से 10 घंटे से भी ज्यादा पूछताछ चली. इन दिग्गज खिलाड़ियों से पूछताछ के विरोध में श्रीलंका में जमकर नारेबाजी हुई थी. बता दें संगकारा ने फिक्सिंग के आरोपों को पहले ही नकार दिया था और जयवर्धने ने इन आरोपों को चुनाव से प्रेरित बताया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Icc world cup 2011, India Vs Sri lanka, Sports news
IND vs NZ: अहमदाबाद में इन 5 गेंदबाजों की बोलती है तूती, 'लॉर्ड शार्दुल' ने लिए हैं सर्वाधिक टी20 विकेट, टॉप 5
शादीशुदा जिंदगी में अपने पार्टनर से न रखें 5 उम्मीदें, रिश्ता रहेगा मजबूत, लाइफ खुलकर करेंगे एंजॉय
B'day Spl; 30 लाख में बनी और कमाए 9 करोड़ से ज्यादा, भोजपुरी की वो फिल्म; जिसने बदल दी मनोज तिवारी की किस्मत