होम /न्यूज /खेल /VIDEO: SL vs AUS टेस्ट मैच पर गहराया संकट, हजारों की संख्या प्रदर्शनकारी स्टेडियम में घुसे

VIDEO: SL vs AUS टेस्ट मैच पर गहराया संकट, हजारों की संख्या प्रदर्शनकारी स्टेडियम में घुसे

Sri lanka vs Australia: श्रीलंका में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोग  गॉल के क्रिकेट स्टेडियम में घुस गए हैं. (PC-Andrew Fidel Twitter)

Sri lanka vs Australia: श्रीलंका में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोग गॉल के क्रिकेट स्टेडियम में घुस गए हैं. (PC-Andrew Fidel Twitter)

Sri lanka vs Australia 2nd Test: श्रीलंका में राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे और सरकार के खिलाफ विरोध कर रहे प्रदर्शन कर रह ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. श्रीलंका में आर्थिक संकट से उपजे हालात अब बेकाबू होते जा रहे हैं. अब इसका असर श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच गॉल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भी पड़ता दिख रहा है. श्रीलंका सरकार और राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के खिलाफ विरोध कर रही लोगों की भीड़ गॉल के क्रिकेट स्टेडियम के भीतर घुस गई है. इसके वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इससे पहले, प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने राष्ट्रपति भवन के साथ ही उनके आधिकारिक आवास के बाहर जमकर प्रदर्शन किया और फिर अंदर घुस गए. ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे को अपना घर छोड़कर भागना पड़ा है.

इतना ही नहीं, दुनिया का ध्यान श्रीलंका के संकट की तरफ आकर्षित करने के लिए हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी गॉल क्रिकेट स्टेडियम में पहुंच गए हैं. वे 500 साल पुराने किले के ऊपर पहुंच गए हैं और सरकार के खिलाफ विरोध जता रहे हैं. हालांकि, प्रदर्शनकारियों ने मैच को बाधित नहीं किया है. गॉल स्टेडियम में प्रदर्शनकारियों का प्रदर्शन अब तक शांतिपूर्ण रहा है. बता दें कि गॉल के ऐतिहासिक किले पर टेस्ट के मद्देनजर किसी को जाने की मंजूरी नहीं थी. लेकिन, शनिवार को प्रदर्शकारियों को किसी ने नहीं रोका. दोनों टीमों के खिलाड़ी और टीम मैनेजमेंट स्टेडियम के बाहर उपजे हालात को लेकर चिंता में है. ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड मौजूदा हालात में टेस्ट मैच को रद्द करने का फैसला ले सकता है.

गॉल स्टेडियम में घुसे प्रदर्शनकारी
इस बीच, देश में बिगड़ते हालात को देखते हुए प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई है. ताकि मौजूदा हालात को कई शांतिपूर्ण हल निकाला जा सके. इस बीच, अगर टेस्ट मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 364 रन पर खत्म हुई. ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नस लबुशाने ने 104 और स्टीव स्मिथ ने नाबाद 145 रन बनाए. उन्होंने करीब 17 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाया है. श्रीलंका की तरफ से प्रभत जयसूर्या ने 6 विकेट झटके. श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के 364 रन के जवाब में अच्छी शुरुआत की है. खबर लिखे जाने तक टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 50 से अधिक रन बना लिए थे.

श्रीलंका को वर्ल्ड चैम्पियन वाला खिलाड़ी भी राष्ट्रपति के इस्तीफे को लेकर सड़कों पर उतरा, लिखा-शांति से पद छोड़ दो

ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट जीता था
ऑस्ट्रेलियाई टीम श्रीलंका में तीन टी20, 5 वनडे और दो टेस्ट सीरीज खेलने के लिए गई है. टी20 सीरीज उसने 2-1 से जीती थी जबकि वनडे सीरीज को श्रीलंका ने 3-2 से अपने नाम किया था. पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीता था.

Tags: Australia vs Sri lanka, Sri lanka, Sri Lanka Cricket Team

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें