नई दिल्ली: श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया (Sri Lanka vs Australia) के बीच जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 29 जुलाई से गॉल में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में श्रीलंकाई टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 212 रन बनाने में कामयाब रही. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने खबर लिखे जाने तक अपनी पहली पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 233 रन बना लिए हैं.
ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए पहली पारी में आउट होने वाले खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा (71), डेविड वॉर्नर (25), मार्नस लैबुशेन (13), स्टीव स्मिथ (6) और ट्रैविस हेड (6) हैं. ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) आज दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से उस्मान ख्वाजा के गलत कॉल पर रन आउट हुए.
यह भी पढ़ें- VIDEO: रन आउट होने के बाद उस्मान ख्वाजा पर भड़के स्टीव स्मिथ
श्रीलंका के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में स्मिथ के पास एक खास उपलब्धि हासिल करने का सुनहरा मौका है. दरअसल मौजूदा समय में वह ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में सातवें स्थान पर स्थित हैं. श्रीलंका के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में अगर उनके बल्ले से 14 रन और निकलते हैं तो वह ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज बन जाएंगे.
यही नहीं वह ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान मार्क वॉ (Mark Waugh) को भी टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ देंगे. मार्क वॉ फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज हैं. वॉ ने अपनी टीम के लिए रेड बॉल क्रिकेट में 128 मैच खेलते हुए 209 पारियों में 41.81 की एवरेज से 8029 रन बनाए हैं.
वहीं बात करें स्टीव स्मिथ के टेस्ट करियर के बारे में तो उन्होंने खबर लिखे जाने तक 86* मैच खेलते हुए 152 पारियों में 59.37 की एवरेज से 8016 रन बना लिए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 27 शतक और 36 अर्द्धशतक दर्ज है.
बता दें ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम दर्ज है. पोंटिंग ने टेस्ट क्रिकेट में 168 मैच खेलते हुए 287 पारियों में 51.85 की एवरेज से 13378 रन बनाए हैं. पोंटिंग के बाद दूसरे स्थान पर एलन बॉर्डर (11174), तीसरे स्थान पर स्टीव वॉ (10927), चौथे स्थान पर माइकल क्लार्क (8643) और पांचवें स्थान पर मैथ्यू हेडन (8625) का नाम आता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Australia, Mark waugh, Steve Smith
Mouni Roy ने रोमांटिक पोस्ट से किया पति सूरज नांबियार को बर्थडे विश, Photo में Lip Lock करता दिखा कपल
PICS: खजूर की चोटी में गांव की गोरी बनकर 'Lahore' फेम एक्ट्रेस ने ढाया कहर, पतली कमर पर टिकी रहीं फैंस की नजर
Pranitha Subhash PICS: सावन में झूला झूलते दिखीं प्रणिता सुभाष, ट्रेडिशनल लुक में दिखीं बेहद खूबसूरत