नई दिल्ली. पूर्व चैंपियन श्रीलंका ने नामीबिया को 7 विकेट से हराकर टी20 वर्ल्ड कप-2021 में जीत से शुरुआत की. अबु धाबी में ग्रुप-ए के इस क्वालिफायर मुकाबले में श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीता और नामीबिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. नामीबिया की टीम 19.3 ओवर में मात्र 96 रन बना पाई. श्रीलंका ने इस लक्ष्य को 13.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. श्रीलंका के महेश थीकसाना ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट झटके जिन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया.