श्रीलंका ने नीदरलैंड पर हासिल की रिकॉर्ड जीत, हसरंगा-कुमारा ने किया कमाल
श्रीलंका को लगा पहला झटका, ग्लोवर ने किया निसांका को आउट
श्रीलंका की बल्लेबाजी शुरू, परेरा और निसांका क्रीज पर उतरे
श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने नीदरलैंड पस्त, सिर्फ 44 रन ऑलआउट
श्रीलंका की जबरदस्त गेंदबाजी, नीदरलैंड का 7वां विकेट गिरा
हसरंगा ने दिया नीदरलैंड को 5वां झटका, बास डी लीडे आउट
वानिन्दु हसरंगा ने दिया नीदरलैंड को चौथा झटका, कोलिन आउट
महेश थेकशाना ने तीन गेंदों में झटके 2 विकेट, नीदरलैंड बेहाल
महेश थेकशाना ने नीदरलैंड को दिया दूसरा झटका, कूपर आउट
नीदरलैंड को लगा पहला झटका, ओडॉड हुए रन आउट
नीदरलैंड की बल्लेबाजी शुरू, ओडॉड और मायबर्ग उतरे
श्रीलंका ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी करेगा नीदरलैंड
नई दिल्ली. शारजाह में नीदरलैंड के खिलाफ अपने अंतिम क्वालिफायर मैच में 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज करते हुए श्रीलंका ने सुपर-12 चरण में प्रवेश कर लिया. ग्रुप-ए से श्रीलंका के अलावा नामीबिया ने भी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के सुपर-12 में जगह बनाई. पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड की टीम सिर्फ 44 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. श्रीलंका ने इस आसान लक्ष्य को 7.1 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. इससे पहले टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का श्रीलंका का फैसला सही रहा. नीदरलैंड के बल्लेबाज कोलिन एकरमैन (11) ही दोहरे अंक तक पहुंच सके. श्रीलंका के लिए लाहिरू कुमारा और वानिदु हसरंगा ने 3-3 विकेट झटके जबकि महेश को 2 विकेट मिले. दुष्मांता चमीरा ने भी 1 विकेट अपने नाम किया.
श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), कुसल परेरा, पथुम निसंका, चरिथ असालंका, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, चमिका करुणारत्ने, वानिन्दु हसारंगा, दुष्मंथा चमीरा, लाहिरु कुमारा, महेश थेकशाना
नीदरलैंड: मैक्स ओडॉड, स्टीफन मायबर्ग, बेन कूपर, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर), रियान टेन डोइशे, पीटर सीलार (कप्तान), फ्रेड क्लासेन, पॉल वैन मीकेरेन और ब्रैंडन ग्लोवर.