होम /न्यूज /खेल /

SL vs NED: श्रीलंका ने नीदरलैंड पर हासिल की रिकॉर्ड जीत, हसरंगा-कुमारा ने किया कमाल

SL vs NED: श्रीलंका ने नीदरलैंड पर हासिल की रिकॉर्ड जीत, हसरंगा-कुमारा ने किया कमाल

Sri Lanka vs Netherlands, T20 World Cup 2021 Live Cricket Score: शारजाह में नीदरलैंड के खिलाफ अपने अंतिम क्वालिफायर मैच में 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज करते हुए श्रीलंका ने सुपर-12 चरण में प्रवेश कर लिया.

  • News18Hindi
  • | October 22, 2021, 21:37 IST
    LAST UPDATED 2 YEARS AGO

    हाइलाइट्स

    21:31 (IST)
    श्रीलंका ने टी20 विश्व कप ग्रुप ए के आखिरी लीग मैच में नीदरलैंड को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. 

    21:16 (IST)

    T20 World Cup 2021: श्रीलंका की टीम ने पांच ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 26 रन बना लिया है. कुसाल परेरा अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. चरित असलांका उनका साथ निभा रहे हैं.

    21:01 (IST)
    श्रीलंका को पहला झटका पथुम निसांका के रूप में लगा है. ब्रैंडन ग्लोवर ने निसांका को बिना खाता खोले ही आउट कर दिया.

    20:59 (IST)
    T20 World Cup: श्रीलंका की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. ओपनिंग करने पथुम निसांका और कुसाल परेरा उतरे हैं. सामने सिर्फ 45 रनों का लक्ष्य है.

    20:36 (IST)
    श्रीलंकाई गेंदबाजों के नीदरलैंड ने घुटने टेके. नीदरलैंड की टीम सिर्फ 44 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. टीम का सिर्फ एक बल्लेबाज दोहरे अंक तक पहुंच सका. वानिन्दु हसरंगा और लाहिरू कुमारा ने तीन-तीन, महेश थेकशाना ने दो जबकि दुष्मांथा चमीरा ने एक विकेट लिया.

    20:14 (IST)
    श्रीलंकाई टीम ने जबरदस्त गेंदबाजी की है. नीदरलैंड के सात विकेट सिर्फ 40 रन पर गिर गए हैं. श्रीलंका की ओर से वानिन्दु हसरंगा ने तीन, महेश थेकशाना दो जबकि दुष्मांथा चमीरा ने एक विकेट लिया है. 

    20:07 (IST)
    वानिन्दु हसंरगा ने कमाल की गेंदबाजी की है. हसरंगा ने अपने ही ओवर में दो खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा. नीदरलैंड की टीम 32 रन पर 5 विकेट खोकर संघर्ष कर रही है.

    20:02 (IST)
    लेग स्पिनर वानिन्दु हसरंगा ने नीदरलैंड को चौथा झटका दिया है. हसरंगा की गेंद पर कॉलिन एकरमैन 1 रन बनाकर चलते बने.

    19:57 (IST)
    ऑफ स्पिनर महेश थेकशाना जबरदस्त गेंदबाजी कर रहे हैं. थेकशाना ने तीसरे ओवर में तीन गेंदों के दो विकेट झटके. उन्होंने बेन कूपर और स्टीफन मायबर्ग को बोल्ड किया.

    19:51 (IST)
    नीदरलैंड को दूसरा झटका बेन कूपर के रूप  में लगा है. महेश थेकशाना की गेंद पर कूपर 8 रन बनाकर बोल्ड हो गए.

    19:43 (IST)
    नीदरलैंड को पहला झटका मैक्स ओडॉड के रूप में लगा है. ओडॉड को कप्तान दासुन शनाका ने रन आउट किया.

    19:37 (IST)
    नीदरलैंड की तरफ से ओपनिंग करने मैक्स ओडॉड और स्टीफन मायबर्ग उतरे हैं. श्रीलंका की तरफ से पहला ओवर चामिका करुणारत्ने डाल रहे हैं.

    19:27 (IST)

    श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), कुसल  परेरा, पथुम निसंका, चरिथ असालंका, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, चमिका करुणारत्ने, वानिन्दु हसारंगा, दुष्मंथा चमीरा, लाहिरु कुमारा, महेश थेकशाना 

    19:26 (IST)

    नीदरलैंड:  मैक्स ओडॉड, स्टीफन मायबर्ग, बेन कूपर, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर), रियान टेन डोइशे, पीटर सीलार (कप्तान), फ्रेड क्लासेन, पॉल वैन मीकेरेन और ब्रैंडन ग्लोवर. 

    19:19 (IST)
    श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. नीदरलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी.

    नई दिल्ली. शारजाह में नीदरलैंड के खिलाफ अपने अंतिम क्वालिफायर मैच में 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज करते हुए श्रीलंका ने सुपर-12 चरण में प्रवेश कर लिया. ग्रुप-ए से श्रीलंका के अलावा नामीबिया ने भी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के सुपर-12 में जगह बनाई. पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड की टीम सिर्फ 44 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. श्रीलंका ने इस आसान लक्ष्य को 7.1 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. इससे पहले टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का श्रीलंका का फैसला सही रहा. नीदरलैंड के बल्लेबाज कोलिन एकरमैन (11) ही दोहरे अंक तक पहुंच सके. श्रीलंका के लिए लाहिरू कुमारा और वानिदु हसरंगा ने 3-3 विकेट झटके जबकि महेश को 2 विकेट मिले. दुष्मांता चमीरा ने भी 1 विकेट अपने नाम किया.

    श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), कुसल परेरा, पथुम निसंका, चरिथ असालंका, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, चमिका करुणारत्ने, वानिन्दु हसारंगा, दुष्मंथा चमीरा, लाहिरु कुमारा, महेश थेकशाना

    नीदरलैंड: मैक्स ओडॉड, स्टीफन मायबर्ग, बेन कूपर, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर), रियान टेन डोइशे, पीटर सीलार (कप्तान), फ्रेड क्लासेन, पॉल वैन मीकेरेन और ब्रैंडन ग्लोवर.