SL vs AUS: श्रीलंका ने गाले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को दी करारी शिकस्त. (फोटो-AFP)
नई दिल्ली. श्रीलंका ने गाले टेस्ट में मेहमान ऑस्ट्रेलिया की टीम को एक पारी और 39 रन के बड़े अंतर से हराया. सितारों से सजी ऑस्ट्रेलियाई टीम को श्रीलंका के नए-नवेले खिलाड़ियों ने चौथे दिन ही करारी शिकस्त दी. दूसरे टेस्ट के हीरो प्रभात जयसूर्या (Prabath Jayasuriya) रहें जिन्होंने डेब्यू टेस्ट में ही 12 विकेट झटके. 30 वर्षीय इस बाएं हाथ के स्पिनर के सामने दोनों पारियों में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बेबस नजर आए. गाले टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन की शतकों की बदौलत 364 रनों का स्कोर किया. वहीं, श्रीलंका ने दिनेश चांदीमल के दोहरे शतक की मदद से पहली पारी में 554 रन बनाने में सफल रही. श्रीलंका ने स्पिनरों के दम पर कंगारू टीम को दूसरी पारी में सिर्फ 151 रन पर समेट दिया.
दिनेश चांदीमल ने खेली टेस्ट करियर की बेस्ट पारी
गाले टेस्ट के चौथे दिन श्रीलंका ने पहली पारी में 6 विकेट पर 431 रन से आगे खेलना शुरू किया. दिनेश चांदीमल 118 और रमेश मेंडिस 7 रन पर नाबाद थे. मेंडिस ने 7वें विकेट के लिए चांदीमल के साथ 68 रन की साझेदारी की. वह 98 गेंद पर 29 रन बनाकर मिचेल स्टार्क का शिकार बने. इसके बाद उतरे महीश तीक्षणा ने भी 10 रन बनाए. उनका विकेट कमिंस को मिला. प्रभात जयसूर्या बिना खाता खोले स्टार्क का शिकार हुए. टीम ने 505 पर पर 9 विकेट खो दिए थे. उस समय चांदीमल 159 रन बनाकर नाबाद थे. चांदीमल ने आखिरी विकेट के लिए कसुन रजिता के साथ 49 रनों की साझेदारी की. इस साझेदारी में सारे रन चांदीमल ने ही बनाएं.
41 ओवर में सिमट गई ऑस्ट्रेलिया की टीम
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (24) और उस्मान ख्वाजा ने पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका रमेश मेंडिस ने दिया. उनकी गेंद पर वॉर्नर एलबीडब्यू आउट हो गए. इसके बाद विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया. प्रभात जयसूर्या ने एक ही ओवर में ख्वाजा और स्टीव स्मिथ को आउट कर ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ दी.
पहली पारी में नाबाद 145 रन बनाने वाले स्मिथ दूसरी पारी में खाता ही नहीं खोल सके. ऑस्ट्रेलिया की ओर मार्नस लाबुशेन सबसे ज्यादा 32 रन बनाने में सफल रहे. दूसरी पारी में श्रीलंका की ओर से प्रभात जयसूर्या ने 6 जबकि महेश तीक्षणा और रमेश मेंडिस ने दो-दो विकेट चटकाया.
.
Tags: Australia, Australia vs Sri lanka, Dinesh chandimal, Pat cummins, Sri lanka