गॉल. श्रीलंका की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज (SL vs AUS Tests) में बराबरी हासिल करने की उम्मीद को करारा झटका लगा है क्योंकि बुधवार को हुई जांच में उसके 4 खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव आए हैं. इन 4 खिलाड़ियों की जगह अब दूसरे क्रिकेटरों को प्लेइंग-XI में शामिल करना होगा. खास बात है कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए क्रिकेटरों में से 3 पहले टेस्ट मैच का हिस्सा थे.
ये 3 खिलाड़ी लेग स्पिनर जेफ्रे वांडरसे, तेज गेंदबाज असिथा फर्नांडो और ऑलराउंडर धनंजय डि सिल्वा हैं. बायें हाथ के स्पिनर प्रवीण जयविक्रमे हफ्ते के शुरू में पॉजिटिव आने के बाद पहले ही आइसोलेशन में हैं.
इसे भी देखें, सौरव गांगुली को उपकप्तान बनाने की सिफारिश किसने की थी, सचिन तेंदुलकर ने खोला राज
अब ये खिलाड़ी गॉल स्टेडियम में शुक्रवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे. वांडरसे ने पिछले हफ्ते पहले टेस्ट में पदार्पण किया था जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने तीन दिन में 10 विकेट से जीत हासिल की थी. श्रीलंका ने इनकी जगह स्पिनर प्रभात जयसूर्या, महीश तीक्षणा, लक्षन संदाकन और दुनिथ वेलालागे को टीम में शामिल किया है.
गुरुवार को भी एक और दौर की जांच की जाएगी और कप्तान दिमुथ करुणारत्ने को डर है कि और खिलाड़ी भी कोविड-19 पॉजिटिव आ सकते हैं. कप्तान करुणारत्ने ने कहा, ‘टीम संयोजन के बारे में कुछ भी कहना अभी बहुत मुश्किल है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Australia vs Sri lanka, Dimuth Karunaratne, Hindi Cricket News, Sri Lanka Cricket Team