सनथ जयसूर्या राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के इस्तीफे को लेकर हो रहे प्रदर्शन में जनता के साथ शामिल हो रहे हैं. (Sanath Jayasuriya Twitter)
नई दिल्ली. श्रीलंका में आर्थिक संकट से उपजे हालात ने देश में गृह युद्ध की आशंका बढ़ा दी है. राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे परिवार के साथ अंडरग्राउंड हो गए हैं और जनता सड़कों पर उतरी हुई है. पूर्व क्रिकेटर सनथ जयसूर्या जनता के साथ खड़े हैं और प्रदर्शन में कई बार नजर भी आ चुके हैं और उन्होंने भारत का आभार जताया है. जयसूर्या ने कहा कि संकट के वक्त भारत ने जो मदद का हाथ बढ़ाया है, उसके लिए शुक्रगुजार हैं.
सनथ जयसूर्या ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, “देश में स्थिर सरकार के गठन के बाद आईएमएफ, भारत और हमारे सारे मित्र देश जरूर श्रीलंका की मदद करेंगे. भारत इस संकट की शुरुआत से ही हमें मदद पहुंचा रहा है. हम इसके लिए उन्हें धन्यवाद देते हैं.श्रीलंका संकट में भारत अहम भूमिका निभा रहा हैं.”
इससे पहले, भारत के विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी थी कि भारत संकट की घड़ी में श्रीलंका को हरसंभव मदद देगा. भारत ने आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका को 3.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर की फौरी मदद की पेशकश की है. इतना ही नहीं, भारत ‘पड़ोसी पहले’ की अपनी पॉलिसी के तहत आगे भी श्रीलंका की मदद करता रहेगा.
#WATCH| After a stable govt, IMF, India & all friendly countries will… help Sri Lanka. India, being very helpful from the start of crisis, has given aide. We are thankful. India is playing a big role for Sri Lanka: Former Sri Lankan cricketer Sanath Jayasuriya to ANI#SriLanka pic.twitter.com/gBuSdSJtAG
— ANI (@ANI) July 11, 2022
जयसूर्या लगातार राष्ट्रपति से पद छोड़ने की मांग कर रहे
इससे पहले, श्रीलंका को वर्ल्ड चैम्पियन बनाने वाले पूर्व ऑलराउंडर सनथ जयसूर्या की एक तस्वीर सामने आई थी, जिसमें वो राष्ट्रपति राजपक्षे के इस्तीफे की मांग को लेकर कोलंबो के राष्ट्रपति कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर लोगों के बीच खड़े नजर आ रहे थे. जयसूर्या बीते कई दिनों से राष्ट्रपति राजपक्षे से अपना पद छोड़ने की मांग कर रहे हैं. उन्होंने इसे लेकर कई ट्वीट भी किए थे. इसमें उन्होंने लिखा था कि मैंने अपनी जिंदगी में एक नाकाम नेता को सत्ता से हटाने के लक्ष्य के साथ किसी देश के लोगों को इस तरह एकजुट होते नहीं देखा है. उन्होंने राष्ट्रपति से कहा कि उन्होंने अपने देश के लोगों की रक्षा करने के लिए शपथ ली थी. लेकिन, आप ऐसा करने में नाकाम रहे.
इस बीच, ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि राष्ट्रपति राजपक्षे 13 जुलाई को अपने पद से इस्तीफा दे देंगे. उन्होंने इस बारे में श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को सूचित कर दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket news, Sri lanka
15 में घर से भागी, बिन ब्याही हुई प्रेग्नेंट, फिर आनन-फानन इनसे रचाई शादी, ऐसी रही भोजपुरी एक्ट्रेस की लाइफ
63 साल के दूल्हे ने जब बेटी की उम्र वाली 23 साल की दुल्हन से की शादी, जानें विवाह करने वाले बुजुर्ग का बहाना
सूर्यगढ़ पैलेस में 8 तरह के कमरे हैं उपलब्ध, भव्यता में सब एक दूसरे से अलग; किराया जानकर फटी रह जाएंगी आंखें