श्रीलंका की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ 1 रन से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह पक्की कर ली है. (Pic- Female Cricket Twitter)
नई दिल्ली. महिला एशिया कप (Women Asia Cup 2022) के दूसरे सेमी-फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान (Sri Lanka vs Pakistan) के खिलाफ रोमांचक मैच में 1 रन से जीत दर्ज की है. श्रीलंका अब 15 अक्टूबर को फाइनल मैच में भारतीय टीम को टक्कर देगी. पाकिस्तान को परास्त करने के बाद टीम के खिलाड़ियों ने मैदान में जमकर डांस किया. सोशल मीडिया पर टीम के जश्न का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
इस मैच में श्रीलंका की कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. श्रीलंकाई टीम निर्धारित ओवरों में 122 रनों का स्कोर ही बना सकी. इस छोटे टारगेट को देखकर उम्मीद थी कि पाकिस्तान इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लेगी. लेकिन श्रीलंका की गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान की टीम पस्त हो गई और इस मैच को 1 रन से जीतकर श्रीलंका ने फाइनल में जगह बना ली है. इस रोमांचक जीत के बाद श्रीलंकाई महिलाओं ने अपने अंदाज में ठुमके लगाए.
VICTORY DANCE ft. Sri Lankan Women’s Cricket Team
after they beat Pakistan to enter the Finals of Women’s Asia Cup 2022 #CricketTwitter #WomensAsiaCup2022 @ACCMedia1 @OfficialSLC pic.twitter.com/FklmDW2mCD
— Female Cricket (@imfemalecricket) October 13, 2022
पाकिस्तान ने की शानदार शुरुआत
123 रनों के मामूली से लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने शानदार शुरुआत की. मुनीबा अली और सिदरा अमीन की जोड़ी ने स्टार्ट के तीन ओवरों में 31 रन जड़ दिए थे. लेकिन उसके बाद पाकिस्तानी टीम संघर्ष करती नजर आई. हालांकि, कप्तान बिस्माह मारूफ ने 41 गेंदो में 42 रनों की पारी खेली. लेकिन टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सकीं.
बाबर आजम के पीछे हाथ धोकर पड़े शाहिद अफरीदी…कहा- उन्हें मानसिकता में बदलाव…
इनोका रणवीरा रहीं ‘प्लेयर ऑफ द मैच’
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में जीत के बाद इनोका रणवीरा को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. उन्होंने अपने 4 ओवरों में 17 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए. इसके अलावा कविशा दिलहरी और सुगंदिका कुमारी को एक-एक विकेट मिला. अब देखना दिलचस्प होगा कि फाइनल मुकाबले में श्रीलंका की टीम कैसा प्रदर्शन करती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Pcb, Women Asia Cup, Women cricket