दूसरे नंबर पर पहुंचे स्टीव स्मिथ, नंबर 1 पर बरकरार हैं विराट
स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने जब से बैन के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की है वो छाए हुए हैं. एशेज सीरीज के पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने के बाद स्मिथ ने लॉर्ड्स टेस्ट में भी 92 रनों की पारी खेली जिसके बाद उन्हें आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Rankings) में बड़ा फायदा हुआ है. स्मिथ आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर 4 से नंबर 2 पर पहुंच गए हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को पीछे छोड़ दिया है. ताजा रैंकिंग में स्मिथ के 913 अंक हो गए हैं और अब वो विराट कोहली से महज 9 अंक पीछे हैं.
विराट कोहली को स्मिथ से खतरा
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Rankings) में नंबर 1 पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) हैं, उनके 922 प्वाइंट्स हैं. अब स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के 913 अंक हो गए हैं और वो विराट कोहली को पछाड़ भी सकते हैं. वैसे विराट कोहली के पास स्टीव स्मिथ से दूरी बनाने का अच्छा मौका है. एंटीगा में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट में अगर विराट कोहली शतक लगा देते हैं तो वो स्टीव स्मिथ से अंकों के आधार पर आगे निकल सकते हैं.
.
Tags: Sports news, Steven smith, The Ashes, Virat Kohli