कराची. ऑस्ट्रेलिया के सीनियर बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) कोहनी की चोट के कारण पाकिस्तान के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज और टी20 मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने शुक्रवार रात यह जानकारी दी. सीए के मुताबिक, स्टीव स्मिथ बाईं कोहनी में परेशानी के कारण इस सीरीज से बाहर रहेंगे. स्मिथ ने हाल में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया और तीनों ही मैचों में अर्धशतक जड़े. उन्होंने पहले मैच में जहां 78 रन बनाए तो दूसरे मैच में 72 रन की पारी खेली. लाहौर में खेले गए सीरीज के तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में स्मिथ ने 59 और 17 रन की पारियां खेलीं.
सीए ने एक बयान में कहा, ‘स्टीव स्मिथ को 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान भी कोहनी में परेशानी हुई थी. आगामी 18 महीने में काफी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला जाना है और इस समय उनकी रिकवरी पर ध्यान देना जरूरी है.’ स्मिथ की जगह लेग स्पिनर मिशेल स्वेपसन ने ली है. ऑस्ट्रेलिया को 29 और 31 मार्च और 2 अप्रैल को वनडे मैच और 5 अप्रैल को टी20 मैच खेलना है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पाकिस्तान को 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में मात दी.
ऑस्ट्रेलिया टीम : आरोन फिंच ( कप्तान ), सीन एबोट, एश्टन एगर, जेसन बेहरेनडोर्फ, एलेक्स कैरी, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, बेन मैकडरमोट, मार्कस स्टॉयनिस, मिशेल स्वेपसन और एडम जम्पा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Australia, Cricket news, Pakistan vs australia, Steve Smith