सुनील गावस्कर ने बताया केएल राहुल को ऑलराउंडर.(AP)
नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) ने अगले साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है. कप्तान रोहित शर्मा और नंबर 3 पर दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को छोड़कर हर बल्लेबाजी स्पॉट के लिए प्रतिस्पर्धा शुरू हो चुकी है.
इस बहस का सबसे बड़ा विषय विकेटकीपर की भूमिका को लेकर है. भारत के पास विकेटकीपर के रूप में संजू सैमसन, ईशान किशन, केएल राहुल और ऋषभ पंत का विकल्प है. यह देखना मजेदार होगा कि विश्व कप में चयनकर्ता किसे प्राथमिकता देते हैं. इस बीच भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर विकेटकीपर की भूमिका पर अपना फैसला दे चुके हैं.
गावस्कर ने सोनी स्पोर्ट्स पर कहा ,”धवन और रोहित शर्मा ज्यादातर ओपनिंग करते हैं. तीसरे नंबर पर विराट कोहली आते हैं. केएल राहुल नंबर 5 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. हो सकता है कि वह इसी स्थिति को मजबूत करना चाह रहे हों. इससे भारत को अतिरिक्त विकल्प भी मिला है.
उन्होंने आगे कहा, “यदि आपके पास मध्यक्रम के विकल्प के रूप में कोई ऐसा बल्लेबाज है जो विकेटकीपिंग भी कर सकता है. तो आप किसी अन्य गेंदबाज को खिलाने पर विचार कर सकते हैं. मैं राहुल को ऑलराउंडर कहता हूं. क्योंकि वह विकेटकीपिंग कर सकता है, वह ओपनिंग कर सकता है और नंबर 5 पर भी बल्लेबाजी कर सकता है. जहां तक मेरा सवाल है केएल राहुल एक ऑलराउंडर हैं. उसके जैसा अनुभव और उसके पास जिस तरह के शॉट्स हैं, वह एक तरह से फिनिशर हैं, जिन्हें आप नंबर 5 या 6 पर खेलते देखना चाहते हैं”.
बता दें कि राहुल ने इस साल सिर्फ आठ वनडे खेले हैं. जहां उन्होंने 32.71 की औसत से दो अर्द्धशतक के साथ 229 रन बनाए. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में 70 गेंदों में 73 रनों की पारी खेली थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India vs Bangladesh, KL Rahul, Sunil gavaskar, Team india