सुनील गवस्कर ने किया था क्रिकेटर की वाइफ पर कमेंट. (Sunil Gavaskar Instagram/ Shimron Hetmyer Instagram)
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर सुनील गावस्कर के नाम कई शानदार रिकॉर्ड दर्ज हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उन्होंने कमेंट्री में भी हाथ आजमाया और अक्सर कई मैचों में कमेंट्री भी की. लेकिन क्या आप जानते हैं एक बार उनसे कमेंट्री के दौरान बड़ी भूल हो गई थी. दरअसल, उन्होंने वेस्टइंडीज के क्रिकेटर की वाइफ पर टिप्पणी कर दी थी.जिसके बाद उन्हें कमेंट्री पैनल से हटाने तक की मांग होने लगी थी.
दरअसल, साल 2022 के आईपीएल में 20 मई को राजस्थान और चेन्नई के बीच मुकाबला खेला जा रहा था. इस दौरान अंग्रेजी कमेंट्री पैनल का हिस्सा सुनील गावस्कर भी थे. चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बैटिंग की ओर 150 रन का स्कोर बनाया. चेज करने उतरी राजस्थान की टीम लड़खड़ा गई और जिम्मेवारी वेस्टइंडीज के धाकड़ बैटर शिमरोन हेटमायर आ गई. जब हटमायर बैटिंग करने आए तो गावस्कर ने कहा,” शिमरोन हेटमायर की पत्नी ने डिलीवर कर दिया है.. क्या हेटमायर अब राजस्थान के लिए डिलीवर कर पाएंगे.”
क्यों भड़के फैंस?
दरअसल, इस मुकाबले से 3-4 दिन पहले शिमरोन हेटमायर की वाइफ ने अपने बच्चे को जन्म दिया था. इसी वजह से गावस्कर ने कमेंट्री करते वक्त डिलीवर शब्द का इस्तेमाल किया था.
Shubman Gill या Shreyas Iyer नहीं! 5 खिलाड़ी IPL में करेंगे कुछ बड़ा…सौरव गांगुली ने गिनाए नाम
कमेंट्री पैनल से हटाने की होने लगी थी मांग
इस व्यक्तिगत टिप्पणी के बाद सुनील गावस्कर को कमेंट्री पैनल से हटाने की मांग होने लगी थी. फैंस उनकी इस टिप्पणी से काफी नाराज़ दिखाई दे रहे थे. सोशल मीडिया पर उन्हें कमेंट्री पैनल से हटाने के लिए लाखों लोग मांग कर रहे थे.
.
Tags: Former Indian Cricketer, IPL, Sunil gavaskar
विराट कोहली और रोहित शर्मा ने बनाया गजब रिकॉर्ड, बिना 1 भी गेंद खेले रचा इतिहास, महेंद्र सिंह धोनी भी छूट गए पीछे
Shilpa Shetty B’day: 17 साल में किया था डेब्यू, 48 की उम्र में देती हैं फिटनेस गोल्स, अब ओटीटी पर जमाएंगी धाक
8 साउथ सुपरस्टार्स, लगा है 3000 करोड़ का दांव, 2023-24 में चलेगी आंधी, बॉलीवुड को बनाना होगा बड़ा गेम प्लान