ऋषभ पंत को लेकर पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने बड़ा बयान दिया है. (AP)
नई दिल्ली. भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच दूसरा टेस्ट मैच ढाका में चल रहा है. इस मैच में काफी कुछ देखने को मिला. दूसरी पारी में टीम इंडिया काफी मुश्किल में नजर आ रही है. हालांकि, तीसरे दिन भारत ने मेजबान टीम को 314 रन पर समेट दिया था. लेकिन उसके बाद 145 रन का पीछा करने उतरी मेहमान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. वहीं, बैटिंग लाइनअप में बदलाव भी देखने को मिला. जिसके बाद पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कप्तान केएल राहुल (Kl Rahul) और कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को खरी-खरी सुना दी हैं.
दरअसल, टीम इंडिया के कप्तान राहुल का फ्लॉप शो बरकरार रहा जबकि गिल भी सस्ते में चलते बने. उसके बाद 3 नंबर पर पूर्व कप्तान विराट कोहली के आने की उम्मीद थी. लेकिन अक्षर पटेल बल्लेबाजी करने आए और यह देखने के बाद कई लोगों को हैरानी भी हुई. इतना ही नहीं, विराट के आउट होने के बाद ऋषभ पंत का नंबर था लेकिन बल्लेबाजी करने आए जयदेव उनादकट. भारत ने 50 रन के भीतर अपने 4 बल्लेबाज खो दिए हैं. ऐसे बदलाव के बाद सुनील गावस्कर ने राहुल और द्रविड़ पर नाराजगी जताई है.
विराट दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं- सुनील गावस्कर
गावस्कर ने तीसरे दिन के बाद सोनी स्पोर्ट्स पर बताया, ‘इससे कोहली को अच्छा संदेश नहीं जाता है. वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं. जब तक कोहली खुद इसके लिए नहीं कहते, यह अलग बात है. हम इस बारे में नहीं जानते कि चेंजिंग रूम में क्या हुआ. लेकिन यह काफी मुश्किल है. बाएं हाथ का कोई बल्लेबाज हो या नहीं. पंत को कल बल्लेबाजी करने भेजना चाहिए. ये दाएं और बाएं का प्रयोग करना बंद करें.’
कमेंटेटर्स ने भी उड़ा दिया मजाक
सोनी स्पोर्ट्स पर हिंदी पैनल का हिस्सा रहे पूर्व दिग्गज अजय जडेजा और सबा करीम ने भी इस मुद्दे को लेकर बात की. जडेजा ने कहा कि विराट दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं और 15 ओवर बचे हुए थे. वहीं, सबा करीम ने इसे लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन का विचार बताया. लेकिन उसके बाद उन्होंने कहा, ‘क्या ऋषभ पंत ने नींद की गोली ले रखी थी?’ हालांकि, उन्होंने इस बात का बचाव करते हुए कहा कि उन लोगों के लिए यह कहना आसान है. उन्हें नहीं पता कि कोई अच्छा महसूस कर रहा है या नहीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India vs Bangladesh, KL Rahul, Rishabh Pant, Sunil gavaskar, Team india, Virat Kohli
सूर्यकुमार यादव को मिलेगी मुंबई इंडियंस की कप्तानी, रोहित शर्मा बैठेंगे बाहर, टीम मैनेजमेंट का फैसला: रिपोर्ट
IPL में इंडियन पेसर ने लसिथ मलिंगा पर जड़ा था दूसरा सबसे लंबा छक्का, बैटर्स भी नहीं तोड़ पा रहे रिकॉर्ड, देखें टॉप पर कौन?
डेब्यू पर जरा भी भावुक नहीं हुआ रोहित शर्मा का यार, दिल में दबाए बैठा था दर्द, शायद चयनकर्ताओं से था नाराज!