IND vs PAK मैच से पहले बाबर आजम को भारतीय दिग्गज ने बैटिंग टिप्स दिए. (Pakistan cricket twitter)
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप-2022 में पाकिस्तान का पहला मुकाबला भारत से है. यह मैच 23 अक्टूबर को मेलबर्न में खेला जाएगा. पिछले साल यूएई में हुए टी20 विश्व कप में भारत को पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में टीम इंडिया इस पर उसका हिसाब बराबर करना चाहेगी. वहीं, पाकिस्तान की कोशिश विश्व कप में भारत को लगातार दूसरी बार हराने की होगी. इस महामुकाबले से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर से मुलाकात हुई. इस दौरान गावस्कर ने बाबर को बल्लेबाजी को लेकर टिप्स भी दिए. इसका वीडियो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है.
पीसीबी ने गावस्कर और बाबर की मुलाकात का जो वीडियो शेयर किया है, उसकी शुरुआत में पूर्व भारतीय कप्तान बाबर को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते नजर आ रहे हैं. दो दिन पहले ही बाबर का जन्मदिन गुजरा है. इस दौरान पाकिस्तान टीम के बल्लेबाजी कोच मोहम्मद युसूफ भी वहां मौजूद थे. इसके बाद वीडियो में आगे गावस्कर पाकिस्तान के कप्तान बाबर को बैटिंग टिप्स देते नजर आए. उन्होंने शॉट सेलेक्शन से लेकर माइंडसेट के बारे में बाबर को समझाया. इस दौरान बाबर बड़े ध्यान से गावस्कर की बात सुनते नजर आए.
Babar Azam 🇵🇰 meets Sunil Gavaskar 🇮🇳
❤️ 🏏 ❤️#T20WorldCup | #WeHaveWeWill pic.twitter.com/aYaB8lu6TJ
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 17, 2022
गावस्कर ने बाबर को दिए बैटिंग टिप्स
गावस्कर ने इस मुलाकात के दौरान बाबर को मैच की परिस्थिति के हिसाब से बल्लेबाजी में जरूरी बदलाव को लेकर भी सुझाव दिया. बता दें कि गावस्कर टी20 विश्व कप के लिए आईसीसी के कॉमेंट्री पैनल में शामिल हैं. उनके अलावा रवि शास्त्री को भी पैनल में शामिल किया गया है.
शमी ने भी अफरीदी को सिखाए गेंदबाजी के गुर
इससे पहले, पीसीबी ने भारतीय पेसर मोहम्मद शमी का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को गेंदबाजी के गुर सिखाते नजर आए थे. वीडियो में शमी पाकिस्तानी पेसर को सीम पोजीशन कैसी रखनी चाहिए, इस बारे में बताते दिख रहे थे.
सिकंदर रजा ने पहले ही मैच में रचा इतिहास, बाउंड्री से बना डाले 50 रन, जिम्बाब्वे के पहले खिलाड़ी बने
बाबर 1 शतक और 4 अर्धशतक ठोक चुके
बाबर आजम इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. वो पिछले 9 टी20 में तीन अर्धशतक लगा चुके हैं. वो इस साल अबतक टी20 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं. बाबर ने 19 मैच में 611 रन बनाए हैं. उन्होंने इस साल एक शतक और 4 अर्धशतक भी लगाए हैं. अब उनकी नजर भारत के खिलाफ 23 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले पर है. इस मैच से पहले गावस्कर से मिले गुरु ज्ञान का वो भारत के खिलाफ जरूर इस्तेमाल करेंगे.
.
Tags: Babar Azam, India Vs Pakistan, Mohammed Shami, Sunil gavaskar, T20 World Cup, T20 World Cup 2022, Team india