भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा और आखिरी मैच
सिडनी में खेला जा रहा है. एक तरफ भारतीय टीम इसे जीतकर ऑस्ट्रेलिया में पहली बार सीरीज जीतने का रिकॉर्ड बनाने के मुहाने पर खड़ी है तो दूसरी तरफ टिम पेन की टीम अपने इतिहास पर धब्बा लगने से हर हाल में रोकना चाहेगी.
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया 1947-48 से भारत की मेजबानी कर रहा है. टीम इंडिया ने इस दौरान 1980-81, 1985-86 और 2003-04 में सीरीज ड्रॉ कराई, जबकि 1967-68, 1977-78, 1991-92, 1999-2000, 2007-08, 2011-12 और 2014-15 में उसे हार का सामना करना पड़ा. यही नहीं, विराट कोहली भारत के एकमात्र कप्तान हैं जो ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर अंतिम टेस्ट के लिए उतरते हुए सीरीज में बढ़त बनाए हुए हैं. हालांकि 1977-78 में बिशन सिंह बेदी की टीम पांच मैचों की सीरीज में चार टेस्ट की समाप्ति पर 2-2 से बराबरी पर थी, लेकिन आखिरी मौके पर वह चूक गई और सीरीज जीतने का मौका गंवा बैठी.
टीम इंडिया के लिए लकी बने गावस्कर...
1996 से टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसमें भारत का दबदबा साफ तौर पर दिखाई देता है. इस दौरान भारत ने ऑस्ट्रेलिया से 47 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से 20 में उसे जीत मिली है तो 18 बार हार हुई है. जबकि नौ मैच ड्रॉ पर छूटे हैं. इस दौरान भारत ने 42.55 फीसदी मैच जीते हैं और ऑस्ट्रेलिया को 38.29 फीसदी सफलता मिली है.

सुनील गावस्कर
अगर 1947 से 1996 के दौर की बात करें तो भारत ने 50 टेस्ट मैचों में से 24 गंवाए थे और सिर्फ 8 में जीत मिली थी. एक मैच टाई रहा था तो 17 बराबरी पर छूटे थे. जबकि उसे सिर्फ 16.00 फीसदी सफलता मिली थी. यकीनन जब से यह ट्रॉफी एलन बॉर्डर और सुनील गावस्कर के नाम पर खेली जा रही है तब से भारत ने अपना दबदबा बनाए रखा है. हालत ये है कि पहली मर्तबा ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया बढ़त के साथ सीरीज जीतने के कगार पर खड़ी है.

एलेन बॉर्डर
गावस्कर बनाम बॉर्डर
गावस्कर ने भारत के लिए 125 टेस्ट मैचों में 51.12 के औसत से 10122 रन बनाए हैं, जिसमें 34 शतक शामिल हैं. उन्होंने ही टेस्ट क्रिकेट में पहली बार 10 हजार रन का आंकड़ा छुआ था.

सुनील गावस्कर और एलेन बॉर्डर
जबकि बॉर्डर ने ऑस्ट्रेलिया के 156 मैचों में 50.56 के औसत से 11174 रन बनाए हैं, जिसमें 27 शतक दर्ज हैं. मजेदार बात ये है कि बॉर्डर ने ही सुनील गावस्कर का टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन का रिकॉर्ड तोड़ा था. इसके अलावा इन दोनों खिलाड़ी की ना सिर्फ ऑस्ट्रेलिया और इंडिया बल्कि पूरे क्रिकेट वर्ल्ड में एक खास पहचान है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Allan border, BCCI, Border Gavaskar Trophy, India vs Australia 2018, Saurav ganguly, Sunil gavaskar, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : January 02, 2019, 18:28 IST