रोहित शर्मा के साले की शादी के लिए पहला वनडे छोड़ने से सुनील गावस्कर नाराज. (Shikhar dhawan Instagram)
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया 3 वनडे की सीरीज हार गई. चेन्नई में हुए आखिरी वनडे में भारत को 270 रन बनाने थे. लेकिन, टीम इंडिया 21 रन से मैच गंवा बैठी. इस हार के बाद से ही टीम इंडिया पर सवाल खड़े हो रहे हैं. पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने भी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बड़ी बात कही है. गावस्कर इस बात से नाराज नजर आए कि रोहित ने पहला वनडे नहीं खेला. क्योंकि वो पत्नी के भाई की शादी में गए थे.
सुनील गावस्कर का मानना है कि इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी भी आपात परिस्थिति के अलावा परिवार के लिए कोई जगह नहीं है. एक कप्तान हो हर समय और हर मैच के लिए उपलब्ध रहना चाहिए. उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा, “मेरे हिसाब से रोहित शर्मा को हर मैच में खेलने की जरूरत है. आपके पास ऐसा कप्तान नहीं हो सकता है, जो एक मैच खेले और बाकी मुकाबलों के लिए गायब रहे. ये जरूरी चीज है.
वर्ल्ड कप से बड़ा कुछ नहीं: गावस्कर
गावस्कर ने आगे कहा, “मुझे पता है कि रोहित परिवार की वजह से पहला वनडे नहीं खेले. लेकिन, जब वर्ल्ड कप का सवाल है तो फिर परिवार को पीछे छोड़ना पड़ता है. इससे पहले ही आप सारी जिम्मेदारियां खत्म कर लीजिए. जब तक कोई इमरजेंसी ना हो, मैच छोड़ना सही नहीं है.आपात स्थिति की बात अलग होती है. लीडरशिप में निरंतरता जरूरी होती है.”
वर्ल्ड कप के लिए हर दर्द सहेगा रोहित का धाकड़ खिलाड़ी, BCCI की सलाह की नजरअंदाज, चुनेगा अपना रास्ता
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में रोहित शर्मा के स्थान पर हार्दिक पंड्या ने कप्तानी की थी और भारत ने वो मैच जीता था. इसके बाद रोहित लौटे और भारतीय टीम दोनों वनडे हार गई और सीरीज भी हाथ से फिसल गई.
.
Tags: India vs Australia, ODI World Cup, Rohit sharma, Sunil gavaskar, Team india