ऋषभ पंत लगातार बाहर जाती गेंदों पर अपना विकेट गंवा रहे हैं. (Instagram)
राजकोट. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का बल्ला दक्षिण अफ्रीका (ND vs SA T20) के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के शुरुआती चार टी20 मैचों में खामोश रहा है. पंत लगातार बाहर बाहर जाती गेंदों पर आउट हो रहे हैं. सीरीज का पांचवां और निर्णायक टी20 मैच 19 जून को बेंगलुरु में खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने ऋषभ पंत को बाहर जाती गेंदों से बचने की सलाह दी है.
भारत ने राजकोट में खेले गए चौथे टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को 82 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-2 बराबरी कर ली है. टीम इंडिया की टी20 में रनों के लिहाज से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे बड़ी जीत है जबकि प्रोटियाज टीम की क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में यह सबसे बड़ी हार है. गावस्कर ने ऋषभ पंत के शॉट्स के चयन पर भी सवाल उठाए हैं. गावस्कर का कहना है कि मौजूदा सीरीज में बार बार ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंदों के खिलाफ पंत का आउट होना चिंता का विषय है.
यह भी पढ़ें:WI vs BAN, 1st Test : क्रेग ब्रेथवेट 6 रन से शतक चूके, ब्लैकवुड का पचासा, विंडीज ने बांग्लादेश पर कसा शिकंजा
सुनीलज गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री के दौरान कहा, ‘उन्होंने सीखा नहीं है. पिछले तीन मैचों में भी अपने विकेट से उसने सबक नहीं लिया है. वे बाहर गेंद डाल रहे हैं और वह लगातार इस जाल में फंस रहे हैं. उन्हें इन गेंदों पर हवाई शॉट खेलने से बचना होगा. उन्होंने (दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों) उनके खिलाफ खास रणनीति बनाई है. ऑफ स्टंप से बाहर गेंद डालो और उनका (पंत) विकेट लो.’
मौजूदा सीरीज में ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 29 रन बनाए हैंं
मौजूद घरेलू सीरीज में पंत ने शुरुआती चार मैचों में 29, 5 , 6 और 17 रन बनाए हैं. पंत के टी20 करियर पर नजर डालें तो, उन्होंने 47 मैचों में कुल 740 रन जुटाए हैं. इस दौरान वह कई मौकों पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में उन्होंने अपना विकेट गंवाया है. बकौल गावस्कर, ‘ इस साल टी20 मैचों में वह दस बार ऐसे ही आउट हुए हैं. अगर वह गेंद से छेड़खानी नहीं करते तो उनमें से कुछ गेंदें वाइड होतीं. गेंद काफी बाहर होने से उसे अतिरिक्त बल भी लगाना पड़ता है. भारत के कप्तान का एक सीरीज में लगातार एक तरीके से ही आउट होना अच्छा संकेत नहीं है.’
.
Tags: Ind vs sa, India vs South Africa, Rishabh Pant, Sunil gavaskar
शादी के 5 दिन बाद ही हुआ कुछ ऐसा कि नई नवेली दुल्हन को ससुराल की महिलाओं के आगे उतारने पड़ गए कपड़े, जानें पूरा मामला
PHOTOS: जॉर्डन के क्राउन प्रिंस हुसैन की शाही शादी, सऊदी की आर्किटेक्ट दुल्हन, दुनिया के मशहूर हस्तियों ने की शिरकत
Brock Lesnar ने क्यों बनवाया है तलवार की निशान वाला टैटू? क्या हार बैठे थे जिंदगी की जंग, जानें क्या हुआ था