नई दिल्ली. क्रिकेट वैसे तो टीम गेम है, लेकिन इसमें जोड़ियां खूब हिट होती रही हैं. सचिन-सहवाग, अकरम-वकार, मैक्ग्रा-ब्रेट ली से लेकर धोनी-युवराज तक अनेक ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जो साथ आने पर विरोधी टीम की बखिया उधेड़ देते थे. क्रिकेटप्रेमी ऐसी अनेक जोड़ियां बना सकते हैं. सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने बुधवार को ऐसे ही दो खिलाड़ियों का जिक्र किया, जिनकी जोड़ी विरोधी टीम पर कहर बनकर टूटती रही है. गावस्कर तो इन्हें शोले का जय-वीरू तक कह गए. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के लिए खेलने वाले ये दोनों खिलाड़ी फिलहाल आईपीएल 2020 (IPL 2020) में जलवा दिखा रहे हैं.
आईपीएल 2020 में बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच खेला गया है. इस मैच में दिल्ली ने 13 रन से जीत दर्ज की. इसी मैच के दौरान स्टार स्पोर्ट्स पर विराट कोहली (Virat Kohli) का एक वीडियो दिखाया गया, जिसमें वे अपने किट बैग के बारे में बता रहे थे. जब कोहली अपने बैग को संभाल रहे थे, तभी वहां एबी डिविलियर्स (AB De Villiers) आते हैं. विराट और एबी में कुछ बात होती है. इसी पर मैच में कॉमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर अपनी प्रतिक्रिया देते हैं.
सुनील गावस्कर कहते हैं कि विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की जोड़ी आईपीएल की सबसे बेहतरीन जोड़ियों में से एक हैं. 34 टेस्ट शतक बनाने वाले गावस्कर ने कहा कि विराट और एबी शोले की जोड़ी की तरह हैं. वे जय और वीरू (Jai-Viru) हैं. वे एक बार जम गए तो फिर विरोधियों की खैर नहीं है. विराट और एबी की टीम आरसीबी गुरुवार को किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) से मैच खेलेगी.
बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आईपीएल 2020 में शानदार प्रदर्शन कर रही है. उसने अपने सात में से पांच मैच जीत लिए हैं. विराट कोहली ने अपनी टीम की ओर से सबसे अधिक 256 रन बनाए हैं. एबी डिविलियर्स ने सात मैच में 228 रन बनाए हैं. वे रन बनाने के मामले में कई खिलाड़ियों से पीछे हैं, लेकिन इम्पैक्ट के मामले में उनसे आगे ही हैं. दरअसल, एबी ने 185.36 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं, जो 200 से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सबसे अधिक हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: AB De Villiers, Indian Premier Leauge, IPL 2020, Kings XI Punjab, Rcb, RCB vs KXIP, Royal Challengers Bangalore, Sunil gavaskar, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : October 15, 2020, 11:49 IST