विवरांत शर्मा को सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा (Vivrant Sharma Instagram)
नई दिल्ली: आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में एक युवा खिलाड़ी की किस्मत बदल गई. जम्मू-कश्मीर की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले बाएं हाथ के बैटर विवरांत शर्मा को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 2.60 करोड़ रुपये में खरीद लिया. उनकी बेस प्राइस मिनी ऑक्शन में मात्र 20 लाख रुपये थी. उन्होंने जम्मू और कश्मीर के लिए घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. शायद यही वजह है कि उन्हें हैदराबाद ने इतनी महंगी रकम देकर टीम में शामिल किया है. उनके बड़े भाई विक्रांत शर्मा और विवरांत ने ऑक्शन के दिन की पूरी कहानी का खुलासा किया है.
विवरांत ने क्रिकबज पर बातचीत के दौरान कहा,” मैं और अब्दुल समद एक साथ खेला करते थे. मेरी फैमिली और उसकी फैमिली के बीच काफी अच्छी बनती थी. जब उसका सेलेक्शन हुआ तब हमे लगा कि हम भी खेल सकते हैं. इसके बाद उमरान का भी चयन हुआ तब हमें लगा कि जब वो खेल सकते हैं तो हम क्यों नहीं. हम साइट पर मिनी ऑक्शन लाइव देख रहे थे. जब नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुझे पिक किया तो बहुत अच्छा लगने लगा.”
विवरांत के बड़े भाई विक्रांत ने बताया,” हमें पता चला कि ऑक्शन डेढ़ बजे से शुरू होने वाला है. मैंने 12 बजे से ही एक कुर्सी ले ली और आंख गड़ाकर टीवी देखने लगा. जब विवरांत का नाम आया तो बोली लगनी शुरू हो गई. मैंने कहा हे भगवान! केकेआर के कोच चंद्रकांत पंडित विवरांत में काफी दिलचस्पी दिखा रहे थे, तब मुझे बहुत गर्व महसूस हुआ. विव्रांत को या तो कोलकाता नाईट राइडर्स अपनी टीम में शामिल करने वाले थे या तो सनराइजर्स हैदराबाद. वह बहुत ही शानदार पल था.
रोहित के साथ कौन करेगा पारी की शुरुआत? गंभीर ने सुझाया इस खिलाड़ी का नाम
बता दें कि विवरांत जम्मू-कश्मीर के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज थे. उन्होंने 56 से अधिक की औसत से 395 रन बनाए थे. विव्रांत ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में भी 145 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 128 रन बनाए थे. वो यही नहीं वह बल्लेबाजी के साथ-साथ लेग स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IPL 2023, SRH, Sunrisers Hyderabad