होम /न्यूज /खेल /156km/hr vs 143km/hr की स्पीड से बॉलिंग करने वाले गेंदबाजों की भिड़त आज, कौन मारेगा बाजी? देखें रिकॉर्ड्स

156km/hr vs 143km/hr की स्पीड से बॉलिंग करने वाले गेंदबाजों की भिड़त आज, कौन मारेगा बाजी? देखें रिकॉर्ड्स

उमरान मलिक सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा हैं. (IPL / BCCI)

उमरान मलिक सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा हैं. (IPL / BCCI)

SRH vs RR: राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला आज (2 अप्रैल) खेला जाना है. दोनों ही टीमें इस मैच के लि ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच भिड़त कुछ ही घंटो में
दो तेज गति से गेंदबाजी करने वाले बॉलरों के बीच होगा क्लैश

नई दिल्ली: आईपीएल 2023 में आज (2 अप्रैल) के दिन 2 मुकाबले खेले जाने हैं. पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. राजस्थान की टीम पिछले वर्ष फाइनल मुकाबले तक पहुंचने में कामयाब हुई थी. लेकिन उन्होंने टाइटल अपने नाम नहीं कर सका था. इस साल दोनों ही टीमें पूरा जोर लगाकर फाइनल मुकाबले तक जरूर पहुंचना चाहेगी. दोनों ही टीमों के पास बेहतरीन गेंदबाज है. दो बेहतरीन तेज गेंदबाजों के बीच आज टक्कर देखने को मिल सकती है.

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम हमेशा से अपनी बेहतरीन गेंदबाजी स्क्वॉड के लिए जानी गई है. उन्होंने साल 2016 का टाइटल भी अपनी गेंदबाजी के दम पर ही जीता था. उनके पास स्क्वॉड में टी नटराजन, फजलहक फारूकी और उमरान मलिक जैसे बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं. उमरन मलिक अपनी गति को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं. उनमें 156 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद करने की क्षमता है.

5 बैटर जिन्होंने IPL में लगाए हैं सबसे ज्यादा छक्के, लिस्ट में 2 भारतीय भी शामिल, देखें कौन-कितने नंबर पर?

दूसरी ओर राजस्थान के पास भी अच्छा बॉलिंग स्क्वॉड है. उनके पास तेज गेंदबाजों में प्रसिद्ध कृष्णा, ट्रेंट बोल्ट और नवदीप सैनी जैसे गेंदबाज हैं. बोल्ट शुरुआत के ओवर में ही विकेट चटकाने में माहिर है. उन्होंने ऐसा कई बार किया है. वह 142 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से ज्यादा की गेंद करते हैं.

ऑक्शन में महंगा बिका तो हुआ ट्रोल, अब बेहतरीन पारी खेल दिया मुहंतोड़ जवाब, CSK होगी अगला टारगेट

उमरान और बोल्ट का रिकॉर्ड
उमराम मलिक ने आईपीएल में अब तक 17 मैच खेलें हैं. इस दौरान उन्होंने 24 विकेट अपने नाम किए हैं. 5 विकेट लेने का करनामा उन्होंने 1 बार किया है. उमरान के मुकाबले बोल्ट का रिकॉर्ड बेहतर है. बोल्ट ने आईपीएल में 78 मैच खेलें हैं. इस दौरान उन्होंने 92 विकेट अपने नाम किए हैं. देखना दिलचस्प होगा कि कौन सा गेंदबाज आज के मुकाबले में बाजी मारेगा.

Tags: IPL 2023, Rajasthan Royals, Sunrisers Hyderabad, Trent Boult, Umran Malik

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें