उमरान मलिक सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा हैं. (IPL / BCCI)
नई दिल्ली: आईपीएल 2023 में आज (2 अप्रैल) के दिन 2 मुकाबले खेले जाने हैं. पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. राजस्थान की टीम पिछले वर्ष फाइनल मुकाबले तक पहुंचने में कामयाब हुई थी. लेकिन उन्होंने टाइटल अपने नाम नहीं कर सका था. इस साल दोनों ही टीमें पूरा जोर लगाकर फाइनल मुकाबले तक जरूर पहुंचना चाहेगी. दोनों ही टीमों के पास बेहतरीन गेंदबाज है. दो बेहतरीन तेज गेंदबाजों के बीच आज टक्कर देखने को मिल सकती है.
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम हमेशा से अपनी बेहतरीन गेंदबाजी स्क्वॉड के लिए जानी गई है. उन्होंने साल 2016 का टाइटल भी अपनी गेंदबाजी के दम पर ही जीता था. उनके पास स्क्वॉड में टी नटराजन, फजलहक फारूकी और उमरान मलिक जैसे बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं. उमरन मलिक अपनी गति को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं. उनमें 156 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद करने की क्षमता है.
दूसरी ओर राजस्थान के पास भी अच्छा बॉलिंग स्क्वॉड है. उनके पास तेज गेंदबाजों में प्रसिद्ध कृष्णा, ट्रेंट बोल्ट और नवदीप सैनी जैसे गेंदबाज हैं. बोल्ट शुरुआत के ओवर में ही विकेट चटकाने में माहिर है. उन्होंने ऐसा कई बार किया है. वह 142 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से ज्यादा की गेंद करते हैं.
ऑक्शन में महंगा बिका तो हुआ ट्रोल, अब बेहतरीन पारी खेल दिया मुहंतोड़ जवाब, CSK होगी अगला टारगेट
उमरान और बोल्ट का रिकॉर्ड
उमराम मलिक ने आईपीएल में अब तक 17 मैच खेलें हैं. इस दौरान उन्होंने 24 विकेट अपने नाम किए हैं. 5 विकेट लेने का करनामा उन्होंने 1 बार किया है. उमरान के मुकाबले बोल्ट का रिकॉर्ड बेहतर है. बोल्ट ने आईपीएल में 78 मैच खेलें हैं. इस दौरान उन्होंने 92 विकेट अपने नाम किए हैं. देखना दिलचस्प होगा कि कौन सा गेंदबाज आज के मुकाबले में बाजी मारेगा.
.
Tags: IPL 2023, Rajasthan Royals, Sunrisers Hyderabad, Trent Boult, Umran Malik
नरेंद्र सिंह तोमर की बेटी निवेदिता बनीं दुल्हन, आशीर्वाद देने पहुंचे VVIP, जानें कौन हैं दामाद नीरज सिंह भाटी
Best Time To Measure Weight: दिन में इस वक्त नापें अपना वजन, परफेक्ट नंबर लगेगा पता, वेट लॉस में मिलेगी मदद
आज सुपरहिट होतीं तारा सुतारिया, अगर न की होतीं इतनी बड़ी गलती, 1 भूल से चल पड़ी कियारा आडवाणी की गाड़ी