सुरेश रैना ने आंटी की मदद के लिए सोशल मीडिया पर किया ट्वीट (PTI)
नई दिल्ली. कोविड-19 महामारी ने पूरे देश में हाहाकार मचाया हुआ है. भारत में रोजाना तकरीबन 4 लाख लोग इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आ रहे हैं. स्टार क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) भी इस महामारी की वजह से परेशान हैं. दरअसल मेरठ में रहने वाली उनकी आंटी कोविड-19 से पीड़ित हैं और उनका ऑक्सीजन लेवल लगातार गिर रहा है. आंटी की तबीयत खराब होने के बाद सुरेश रैना को ऑक्सीजन के लिये सोशल मीडिया पर मदद मांगनी पड़ी.
सुरेश रैना ने ट्वीट करते हुए लोगों और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मदद मांगी. रैना ने ट्वीट किया, 'मेरठ में मेरी आंटी को ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत है. उनकी उम्र 65 साल है और उनके फेफड़ों में इंफेक्शन है और कोविड पॉजिटिव हैं. बिना ऑक्सीजन सिलेंडर के उनका ऑक्सीजन लेवल महज 70 है. कृपया मदद कीजिये.' रैना ने इस ट्वीट में सीएम योगी आदित्यनाथ को भी टैग किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: CM Yogi Aditya Nath, COVID 19, Cricket news, Suresh raina