होम /न्यूज /खेल /सुरेश रैना ने खोला राज, बताया क्‍यों लिया था महेंद्र सिंह धोनी के साथ संन्‍यास

सुरेश रैना ने खोला राज, बताया क्‍यों लिया था महेंद्र सिंह धोनी के साथ संन्‍यास

सुरेश रैना ने धोनी की कप्‍तानी में कई मैच जिताऊ पारियां खेली थीं. (AFP)

सुरेश रैना ने धोनी की कप्‍तानी में कई मैच जिताऊ पारियां खेली थीं. (AFP)

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने जिस दिन क्रिकेट को अलविदा कहा उसी रोज दिग्‍गज बैटर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने भी अपने ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

रैना ने धोनी के साथ ही टीम इंडिया को कहा था अलविदा
बाएं हाथ के बैटर के फैसले से हर कोई था हैरान

नई दिल्‍ली. 15 अगस्‍त 2020 की शाम क्रिकेट फैंस को जोर का झटका लगा. स‍बके चहेते माही (MS Dhoni) ने अचानक क्रिकेट छोड़ने का ऐलान कर दिया. धोनी के इस फैसले पर हर कोई हैरान था. बात यही खत्‍म नहीं हुई. धोनी के फैसले के करीब आधे घंटे बाद दिग्‍गज बैटर सुरेश रैना (Suresh Raina)  ने फैंस के दर्द को बढ़ाने वाला काम किया. उन्‍होंने भी टीम इंडिया (Team India) का साथ छोड़ने की घोषणा कर दी. रैना ने अपने रिटायरमेंट के फैसले की पीछे की वजह का अब खुलासा किया है.

रैना ने कहा, हमने एक साथ इतने मैच खेले हैं. मैं भाग्‍यशाली था कि धोनी के साथ मुझे भारत और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के लिए खेलने का मौका मिला. हमें बहुत प्‍यार मिला. मैं गाजियाबाद से हूं, धोनी रांची से. मैं एमएस धोनी के लिए खेला, फ‍िर मैं देश के लिए खेला. यह कनेक्‍शन है. बाएं हाथ के बैटर ने स्पोर्ट्स तक से कहा, हमने इतने फाइनल खेले, हमने वर्ल्‍ड कप जीता. वह महान लीडर होने के साथ महान इंसान भी हैं.

आईपीएल में अनसोल्‍ड रहने के बाद बना ली दूरी
रैना ने 33 साल की उम्र में रिटायरमेंट का ऐलान किया था. इसके बाद वह धोनी के साथ आईपीएल में खेलते रहे. 2022 के ऑक्‍शन से पहले चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने उन्‍हें रिलीज कर दिया. रैना ने मेगा नीलामी के लिए अपना नाम रजिस्‍टर कराया पर उन्‍हें कोई खरीदार नहीं मिला. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था.

International League T20: IPL से पहले संजू सैमसन के साथी ने मचाया कोहराम, रेगिस्‍तान में लाया छक्‍कों का तूफान, देखें VIDEO

India vs Australia Test Series: ICC को भी भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का इंतजार, बताया किन-किन के बीच होगा Battle

रैना ने अब भारतीय क्रिकेट से पूरी तरह विदाई ले ली है. ऐसा उन्‍होंने विदेशी लीग में खेलने के लिए किया है. रैना ने 2005 में वनडे डेब्‍यू किया था. उन्‍होंने 226 वनडे मैचों में 5615 रन बनाए. डेब्‍यू टेस्‍ट में शतक जड़ने वाले बैटर के 18 टेस्ट मैचों में 768 रन दर्ज हैं. रैना ने 78 टी20 इंटरनेशनल मैचों एक शतक की मदद से 1605 रन बनाए.

Tags: Chennai super kings, Ms dhoni, Suresh raina, Team india

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें