होम /न्यूज /खेल /सुरेश रैना को भारतीय युवा गेंदबाज में दिखी राशिद खान की झलक, कहा- वह भविष्य में उनकी तरह...

सुरेश रैना को भारतीय युवा गेंदबाज में दिखी राशिद खान की झलक, कहा- वह भविष्य में उनकी तरह...

सुरेश रैना ने बताया कौन सा खिलाड़ी राशिद की जगह ले सकता है. (Suresh Raina/Rashid khan Instagram)

सुरेश रैना ने बताया कौन सा खिलाड़ी राशिद की जगह ले सकता है. (Suresh Raina/Rashid khan Instagram)

जियो सिनेमा पर एक शो के दौरान कई दिग्गज एक साथ बैठे थे. इस दौरान चर्चा हुई कि कौन से युवा खिलाड़ी भविष्य में बड़े टूर्न ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

सुरेश रैना ने युवा स्पिनर को बताया राशिद खान जैसा.
रशीद खान बेहतरीन गेंदबाजों की सूची में गिने जाते हैं.

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग ने देश भर में कई युवा क्रिकेटरों के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का दरवाजा खोला है. कई क्रिकेटर इसमें बखूबी खरे उतरे हैं. भारत के कई पूर्व क्रिकेटर जियो सिनेमा पर एक साथ एकत्रित हुए थे. इस दौरान पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने यह कहा कि, जब कभी किसी खिलाड़ी का सूरज डूबता है तभी एक तरफ़ दूसरे सूरज का का उदय होता है. इसी पर पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने टीम इंडिया के ऐसे खिलाड़ी का नाम लिया, जो आगे चलकर अफगानिस्तान के फिरकी गेंदबाज राशिद खान जैसे खिलाड़ी की जगह ले सकता है.

जियो सिनेमा के नए शो ‘लेजेंड्स लाउंज’ पर इस बात पर चर्चा हुई कि कौन से युवा खिलाड़ी आगे चलकर बड़े टूर्नामेंट में अपना दबदबा कायम करेंगे. रैना ने पहले अर्शदीप सिंह का नाम लिया. बाद में सुरेश रैना ने इसका जवाब देते हुए  कहा,” यदि आप उन सभी गेंदबाजों को देखें, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बेहतर किया है. तो मुझे लगता है कि बिश्नोई अपने गेंद फेंकने के तरीके से राशिद खान जैसे खिलाड़ी की जगह ले सकते हैं.”

VIDEO: 22 साल की उम्र में ही शाहीन अफरीदी ने क्यों बना लिया था संन्यास का मन? खुद किया खुलासा

हार्दिक पंड्या ने टी20 में लगाया सीरीज जीत का चौका, रोहित की बढ़ी परेशानी!

रवि बिश्नोई का अंतराष्ट्रीय करियर:
बता दें कि रवि बिश्नोई को टीम इंडिया में खेलने का जब भी मौका मिला. उन्होंने अपना 100 प्रतिशत योगदान दिया है. उन्होंने भारत के लिए अभी तक 1 वनडे मैच खेला है. जिसमें उन्हें 1 विकेट मिला था. वही टी20 मैचों की बात करे तो वह 10 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 16 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.

Tags: Rashid khan, Ravi Bishnoi, Suresh raina, Team india

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें