सुरेश रैना ने विराट कोहली की कप्तानी को लेकर अपनी राय रखी है. (PC:ap/Suresh Raina Instagram)
नई दिल्ली. टीम इंडिया (Team India) जब से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) का फाइनल हारी है, तभी से विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी पर बहस छिड़ी हुई है. कुछ का कहना है कि 33 जीत के साथ भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान कोहली को कप्तानी छोड़ देनी चाहिए और भारतीय क्रिकेट को विभाजित कप्तानी के कॉन्सेप्ट को अपनाने की अनुमति देनी चाहिए, जबकि ज्यादातर जानकार तीनों फॉर्मेट में उन्हें ही कप्तान के रूप में देखना चाहते हैं.
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर सुरेश रैना (Suresh raina) ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय रखी. रैना का मानना है कि कोहली को थोड़ा और समय देने की जरूरत है. कोहली की कप्तानी में भारत तीन बार आईसीसी खिताब के करीब पहुंचा था. 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी, 2019 वर्ल्ड कप और 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत खिताब से चूक गया. अब आगे तीन वर्ल्ड कप होने हैं
कोहली और टीम इंडिया के पास आएगी कम से कम एक आईसीसी ट्रॉफी
रैना को भरोसा है कि कोहली और टीम इंडिया के पास कम से कम एक आईसीसी ट्रॉफी आएगी. न्यूज 24 स्पोर्ट्स से बात करते हुए रैना ने कहा कि मुझे लगता है कि वह नंबर एक कप्तान हैं. उनके रिकॉर्ड साबित करते हैं कि उन्होंने काफी कुछ हासिल किया है.
Euro 2020: इंग्लैंड की हार के बाद फूट-फूटकर रोने लगी हैरी केन की पत्नी, कप्तान को आकर संभालना पड़ा
मुझे लगता है कि वह दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं. आप आईसीसी ट्रॉफी के बारे में बात कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक एक आईपीएल भी नहीं जीता. मुझे लगता है कि उन्हें थोड़ा समय देने की जरूरत है. अभी 2- 3 वर्ल्ड कप होने हैं. दो टी20 वर्ल्ड कप और एक वनडे वर्ल्ड कप. फाइनल तक पहुंचना आसान नहीं है. कभी कभी आप कुछ चीजों से चूक जाते हैं.
विराट कोहली की गोद में खेलती नजर आई बेटी वामिका, अनुष्का शर्मा ने शेयर की Photos
खराब बल्लेबाजी के कारण हारा भारत
रैना का मानना है कि भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खराब कंडीशन के कारण नहीं, बल्कि बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण हारा. दरअसल बारिश के कारण दो दिन धुल गए थे, इसके बावजूद न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से जीत दर्ज कर ली.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket news, Suresh raina, Virat Kohli
IND vs AUS: वर्ल्ड कप नहीं...बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी है रोहित शर्मा के लिए बड़ा चैलेंज! जानें क्या है वजह?
खुल्लम-खुल्ला किया प्यार, जमाने से बेपरवाह महिला क्रिकेटर ने साथी खिलाड़ी को ही बनाया हमसफर; एक जोड़ी T20 WC में भी उतरेगी
McDonald's ने शुरू किया खास रेस्टोरेंट, यहां इंसान नहीं रोबोट लेते हैं खाने के ऑर्डर!